कैम्पबेल व शाई की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी से जीता विंडीज, आयरलैंड को 196 रनों से दी शिकस्त

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (18:43 IST)
डबलिन। जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से विंडीज ने क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब में त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 196 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया है।
 
कैम्पबेल ने 137 गेंदों में 15 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 179 रन तथा होप ने 152 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्के लगाकर 170 रन की अहम पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 365 रन जोड़ डाले। विंडीज ने इन पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 381 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
 
एकतरफा मुकाबले में फिर मेजबान आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवरों में 185 पर ढेर हो गई। विंडीज ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी भी की और एश्ले नर्स ने 7.4 ओवरों में 51 रनों पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि शैनन गैबरिएल को 44 रनों पर 3 विकेट और केमर रोच को 2 विकेट हाथ लगे।
 
मैच में कैम्पबेल को उनके करियर के पहले वनडे शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले विंडीज टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जो निर्णय उसे काफी भारी पड़ा और विंडीज की ओपनिंग जोड़ी कैम्पबेल-होप ने पहले विकेट के लिए 365 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।
 
इससे पहले पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमान ने गत वर्ष जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रनों की ओपनिंग साझेदारी का वनडे विश्व रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि दोनों बल्लेबाज पुरुष वनडे में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी के रिकॉर्ड से केवल 7 रन दूर रह गए। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युअल्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2015 विश्व कप में दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
 
कैम्पबेल और होप को 1 ही ओवर में बैरी मैकार्थी ने आउट कर उनकी साझेदारी पर ब्रेक लगाया। आयरिश गेंदबाज मैकार्थी को 10 ओवरों में 76 रन देकर 2 विकेट हाथ लगे। लेकिन आयरिश बल्लेबाजों में अकेले केविन ओ ब्रायन ही संघर्ष करते दिखे जिन्होंने मध्यक्रम में 68 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

अगला लेख
More