सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर, काउंटी खेलने पर है नजरें

Webdunia
गुरुवार, 13 मई 2021 (17:27 IST)
लंदन: चोट से उबर कर हाल ही में क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में वापसी के लिए फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। उन्हें ससेक्स की ओर से केंट के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
 
आर्चर आखिरी बार 20 मार्च को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने इसी महीने के अंत में अपने हाथ की सर्जरी कराई थी। आर्चर के हाथ में जनवरी में अपने घर में अपने फिश टैंक की सफाई करते हुए हाथ में शीशा धंस गया था और शीशे के उस टुकड़े को निकालने के लिए उनके हाथ की हाल में सर्जरी की गयी थी। साथ ही वह कोहनी की चोट का भी प्रबंधन कर रहे थे और इस कारण उन्हें पूरे आईपीएल से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

यह हैरत की बात है जोफ्रा आर्चर ने अपनी उंगली के अंदर कांच का टुकड़ा होते हुए भी भारत में दो (टेस्ट और टी-20) सीरीज खेल ली। हालांकि टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर को कुल 35 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट मिले थे। इन 35 ओवरों में जोफ्रा ने 122 रन दिए थे। लेकिन इस स्थिती में उन्होंने मैदान पर लाल गेंद से अपने देश का प्रतिनिधित्व किया वह ही बड़ी बात है।
 
उल्लेखनीय है कि आर्चर ने पिछले हफ्ते सरे के खिलाफ ससेक्स सैकेंड इलेवन के लिए 29.2 ओवर डाले थे, हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। बुधवार सुबह तक उनकी इस हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में भागीदारी अस्पष्ट रही थी, हालांकि उन्हें अभी भी 13 सदस्यीय टीम में रखा गया है और वह सितंबर 2018 के बाद से ससेक्स के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। मैच में ओली रॉबिन्सन और जॉर्ज गार्टन भी वापसी करेंगे।
 
काउंटी चैंपियनशिप एवं लिस्ट ए क्रिकेट के लिए ससेक्स क्रिकेट क्लब के प्रमुख कोच इयान सालिसबरी ने कहा, “ विश्व क्रिकेट में कोई भी टीम एक मैच में आर्चर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित होगी। हर कोई उनकी प्रतिभा से वाकिफ है।''

इससे पहले संभावना जताई थी कि जोफ्रा आर्चर 4 मैचों के बाद राजस्थान टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान के बाद तस्वीर साफ हो गई और उन्हें आईपीएल 2021 खेलने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था। 

हालांकि उनके ना रहने का बहुत ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को नहीं हुआ और आईपीएल 2021 कोरानावायरस संक्रमण के चलते रद्द हो गया। टीम सिर्फ 7 मैच ही खेल पायी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More