Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नए मुख्य कोच के नाम पर पत्ते नहीं खोले जय शाह ने, दिया यह जवाब

श्रीलंका दौरे से कार्यभार संभालेंगे नये कोच : जय शाह

हमें फॉलो करें नए मुख्य कोच के नाम पर पत्ते नहीं खोले जय शाह ने, दिया यह जवाब

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 जुलाई 2024 (15:29 IST)
BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के साथ टीम से जुड़ेंगे हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद किसके नाम पर मुहर लगी है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की अटकलें लगाई जा रही है। क्रिकेट सलाहकार समिति ने गंभीर और भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के इंटरव्यू लिये हैं।शाह ने कहा कि एक चयनकर्ता की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी। शाह टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज आये हैं जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को सात रन से हराकर खिताब जीता।

शाह ने चुनिंदा मीडिया से कहा ,‘‘ कोच और चयनकर्ता की नियुक्ति जल्दी ही होगी। सीएसी ने दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिये हैं और मुंबई जाने के बाद जो उनका फैसला होगा , हम उस पर अमल करेंगे ।जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जायेंगे लेकिन नया कोच श्रीलंका श्रृंखला से ही जुड़ेगा।’’

भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे खेलने श्रीलंका जायेगी।भारत के 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की।विराट , रोहित और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली है।
webdunia

शाह ने कहा ,‘‘ पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां भी। हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते। इस बार और मेहनत करके खिताब जीता। दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक , सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभव से काफी फर्क पड़ा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि कब विदा लेनी है। हमने कल देखा। रोहित का स्ट्राइक रेट कई युवा खिलाड़ियों से अच्छा है।’’यह पूछने पर कि इन तीनों के संन्यास लेने के बाद क्या वह बदलाव का दौर देख रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ बदलाव तो हो गया जब तीन दिग्गजों ने विदा ले ली।’’

हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और रोहित के बाद उनके कप्तान बनने की संभावना पर शाह ने कहा ,‘‘ कप्तानी का फैसला चयनकर्ता करेंगे। हम उनसे बात करके इसका ऐलान करेंगे। हार्दिक के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन हमने और चयनकर्ताओं ने उस पर भरोसा किया जिस पर वह खरा उतरा।’’शाह ने यह भी बताया कि इस साल के आखिर में भारत A टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।’(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC T20I World Cup 2024 टीम में 6 भारतीय लेकिन कोहली को जगह नहीं