कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, बारिश से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गवाये 28 रन बनाये

WD Sports Desk
शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (16:36 IST)
AUSvsINDआस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में लगातार बारिश ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में व्यवधान खड़ा कर दिया और शनिवार को मौसम खराब होने के कारण केवल 13.2 ओवर ही डाले गये।भारत द्वारा टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (47 गेंदों पर 19 रन) और नाथन मैकस्वीनी (33 गेंदों पर 4 रन) की बदौलत बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि बादल छाए हुए थे और पिच पर घास और नरमी थी।रोहित ने कहा, “हम परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ फायदा उठाना चाहते हैं। यह हमारे लिए एक बड़ा खेल है और हम महत्वपूर्ण क्षणों को कैप्चर करने के महत्व को समझते हैं।” भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को दो बदलाव के साथ टीम में शामिल किया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस हारने पर माना की कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते, लेकिन उन्होंने अपनी टीम की तैयारी पर पूरा भरोसा जताया। कमिंस ने कहा, “अब तक यह एक शानदार सीरीज रही है। एडिलेड में जल्दी खत्म होने से हमें यहां जमने का मौका मिला। हमने एक बदलाव के साथ स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है।”


सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख