लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 'द हंड्रेड' में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जेसन रॉय को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने रॉय की जगह फिल साल्ट को प्राथमिकता दी है, जिन्होंने इसी साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था।
रॉय ने 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद से 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें वह 18.72 की औसत से 206 रन ही बना सके।उनके बरक्स सॉल्ट फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में खेले गये आठ मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बना चुके हैं।
जॉस बटलर कप्तान के रूप में अपना पहला वैश्विक टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने इयोन मोर्गन से पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
बटलर वर्तमान में चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जिसका मतलब है कि मोईन अली इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे।इंग्लैंड यहां बाबर आज़म की टीम के खिलाफ सात टी20 मैच खेलेगी, हालांकि ईसीबी को उम्मीद है कि बटलर शृंखला के अगले हिस्से तक पूर्णतः स्वस्थ हो जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की हालिया श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत डेविड मालन ने भी टीम में वापसी की।बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस साल टी20 में 148.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, और वह टीम में मॉर्गन की जगह भर सकते हैं। मलान इस समय 59.66 की औसत से 358 रन बनाकर द हंड्रेड में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।ईसीबी ने पुष्टि की है कि मार्क वुड और क्रिस वोक्स अपनी-अपनी चोटों से उभर चुके हैं और गेंदबाजी का मोर्चा संभालने के लिये तैयार हैं।
इंग्लैंड ने पिछले टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, और इस बार वह अक्टूबर 22 को अपना अभियान शुरू करते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेगी।
इसी बीच, इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप से पहले होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिये भी 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें जॉर्डन कॉक्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, ओली स्टोन और ल्यूक वुड के रूप में पांच नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी।(वार्ता)
टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 शृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम:जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
अतिरिक्त खिलाड़ी: टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन
पाकिस्तान टी20 शृंखला के लिए टीम:जॉस बटलर , मोइन अली(कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड और मार्क वुड।