Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 महीनों में जेम्स पैटिनसन ने 3 बार की गलती, फिर लगा प्रतिबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 महीनों में जेम्स पैटिनसन ने 3 बार की गलती, फिर लगा प्रतिबंध
, रविवार, 17 नवंबर 2019 (10:43 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने 18 महीनों में तीसरा बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। एक खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
 
इस तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह विक्टोरिया के क्वीन्सलैंड के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हालांकि यह पता नहीं चला सका है कि पैटिनसन ने क्या कहा? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे क्षेत्ररक्षण के दौरान एक खिलाड़ी के लिये अपशब्दों का उपयोग करना बताया।
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी सीन कैरोल ने बयान में कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम व्यवहार के उच्च मानकों को बनाये रखें और इस मामले में की गई कार्रवाई से यह पता चलता है। 
 
बहरहाल पैटिनसन पर प्रतिबंध लगने से मिशेल स्टार्क का ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंडर-23 बांग्लादेश टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया