Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एंडरसन, बेयरस्टो की द. अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लिश टीम में वापसी

हमें फॉलो करें एंडरसन, बेयरस्टो की द. अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लिश टीम में वापसी
, रविवार, 8 दिसंबर 2019 (15:16 IST)
लंदन। जेम्स एंडरसन और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई है।
 
एंडरसन को पिंडली में चोट लगी थी जिससे उबरने के बाद वे टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाज मार्क वुड और विकेटकीपर बेयरस्टो भी वापसी कर रहे हैं।
 
37 साल के एंडरसन इंग्लैंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने आखिरी बार अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबस्टन में एशेज़ सीरीज़ का आखिरी मैच इंग्लैंड की ओर से खेला था। वे इस मैच में चार ही ओवर तक गेंदबाजी कर पाए थे और उसके बाद से ही टीम से बाहर हैं।
 
इंग्लैंड के लिए 69 टेस्ट खेल चुके बेयरस्टो को हाल के न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे से बाहर रखा गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे में उनकी वापसी हो रही है।
 
तेज़ गेंदबाज़ वुड की भी वापसी हो रही है जो 2-2 से ड्रॉ रही एशेज़ सीरीज़ में घुटने की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्हें विश्वकप के दौरान बगल में चोट लग गयी थी, जहां टीम पहली बार विजेता बनी थी।
 
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा कि हमें लग रहा है कि मार्क वुड शुरुआत के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन वे टीम के साथ यात्रा करेंगे और इस दौरान भी मेडिकल स्टाफ के साथ उनका रिहैब जारी रहेगा। उनकी वापसी को लेकर कोई तारीख तय नहीं है लेकिन मेडिकल टीम उनके साथ काम कर रही है जिससे दौरे में वे चयन के लिए उपलब्ध हैं।
 
स्मिथ ने पुष्टि की कि ऑफ स्पिनर मोइन अली फिलहाल टेस्ट से अनुपलब्ध रहेंगे और इसलिए वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। चार मैचों की सीरीज़ का ओपनिंग मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। गैर अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ साकिब महमूद को टीम में नहीं चुना गया है जबकि वे न्यूजीलैंड दौरे में टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
 
इंग्लिश टीम इस प्रकार है :  जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफरा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जाक क्राउली, सैम करेन, जो डेन्ली, जैक लीच, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, डॉमिनिक सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेस्सी की 35वीं हैट्रिक, तोड़ा ला लीगा का रिकॉर्ड