पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 89 रन पर की लेकिन टीम ने पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज इमाम-उल-हक का विकेट दिन के तीसरे ओवर में ही गंवा दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (37) ने 79 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश की। जयसूर्या ने हालांकि रिजवान को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद पाकिस्तान की पारी चरमरा गयी। लंच से पहले टीम का स्कोर दो विकेट पर 176 रन से पांच विकेट पर 188 रन हो गया।The architect of Sri Lanka's 246-run win - Prabath Jayasuriya
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 28, 2022
In just six Test innings, he has accumulated 29 wickets, including four five-wicket hauls and a 10-wicket match-haul. #SLvPAK pic.twitter.com/1hHl40xNCz
@babarazam258 and @IamDimuth with the trophy after the series is drawn #SLvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/gWAO9atHI0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 28, 2022जयसूर्या ने दूसरे सत्र की शुरुआत में बाबर को 81 रन पर पगबाधा कर पाकिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर दिया। पाकिस्तान ने आखिरी पांच विकेट पर 56 रन के अंदर गंवा दिये।चोटिल कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जगह धनंजय डिसिल्वा टीम की अगुवाई कर रहे थे। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले डिसिल्वा मैच ऑफ द मैच बने।(एपी)