Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौका मिला तो ईशान किशन ने अकेले 3 करियर को संकट में डाला, इस कारण जगह नहीं छोड़ते खिलाड़ी (Video)

हमें फॉलो करें मौका मिला तो ईशान किशन ने अकेले 3 करियर को संकट में डाला, इस कारण जगह नहीं छोड़ते खिलाड़ी (Video)
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (17:21 IST)
वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर इशान किशन ने तीन बड़े क्रिकेट खिलाडियों की टीम में जगह संकट में डाल दी है। हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने बीसीसीआई के प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया है। इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई के कई अंदर की बातों का खुलासा कर उनकी पोल खोली है।

चेतन ने रिपोर्टर को कई सारी अंदर की बातें बताई उनमे से एक बात चेतन ने यह बताई कि ईशान किशन ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाकर  के एल राहुल, शिखर धवन और संजू सेमसन की टीम में जगह खतरे में डाल दी है। ऋषभ पंत के एक कार दुर्घटना में चोटिल हो जाने के बाद ईशान किशन को टीम में मौका दिया गया था। ईशान बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। चेतन का कहना है कि उनकी इस दमदार पारी ने तीन खिलाडियों का क्रिकेट करियर संकट में डाल दिया है।
उन्होंने  रिपोर्टर से कहा  "अब जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए तो उनकी जगह ईशान किशन आए। ऋषभ पंत चोटिल हो गए, शिखर धवन सचमुच टीम से बाहर हो गए, संजू सैमसन भी लगभग बाहर हो गए हैं। इशान किशन की एक पारी से तीन खिलाडियों का क्रिकेट करियर संकट में आ चूका है और अब चयनकर्ताओं का काम  बहुत कठिन हो चूका है। एक टीम में तीन विकेटकीपर कैसे हो सकते हैं? केएल राहुल भी रखते हैं और इशान किशन भी टीम में हैं। हमने संजू सैमसन के रूप में तीसरा विकेटकीपर लगाया।"
 
जब रिपोर्टर ने चेतन से व्हाइट बॉल क्रिकेट में ईशान की स्थायी जगह के बारे में पूछा, तब चेतन ने कहा 
 "इसलिए कोई भी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहता क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई प्रदर्शन करता है, तो वह लगभग दो साल के लिए बाहर हो जाएगा।"
webdunia

दिलचस्प बात यह है कि यह स्टिंग ऑपरेशन ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद और शुभमन गिल के दोहरे शतक से पहले रिकॉर्ड हुआ था।
 
बात की जाए इन तीन खिलाडियों की तो चयनकर्ताओं ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है। हाल ही में के एल राहुल को भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है। के एल राहुल काफी समय से फॉर्म में भी नहीं दिखाई दिए हैं। शिखर धवन भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ईशान ने दोहरा शतक बनाकर टीम में लगभग अपनी जगह सुनिश्चित करली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल बादशाह! वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट में भी नंबर 1 बनी टीम इंडिया