Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोटेरा के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर इशान किशन को मिल सकता है मौका

हमें फॉलो करें मोटेरा के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर इशान किशन को मिल सकता है मौका
, मंगलवार, 7 मार्च 2023 (18:51 IST)
कोना भरत के वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन और अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।
 
भरत को पिछले एक साल से ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था और वह भारत ए टीम के नियमित सदस्य रहे। वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बना पाए।
 
धीमे और टर्न लेते विकेटों पर उनकी विकेटकीपिंग हालांकि प्रभावशाली रही। यह अलग बात है कि इंदौर में वह कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे। लेकिन पांच पारियों में केवल 57 रन बनाना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है वह भी तब जबकि भारतीय बल्लेबाज टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
 
मंगलवार को नेट पर अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किशन के साथ काफी समय बिताया। भारतीय टीम का नेट सत्र हालांकि टीम प्रबंधन की सोच को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं करता तथा मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भरत को विश्राम दिया गया था। उनका हालांकि बुधवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने की संभावना है।
 
मोटेरा का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखता है और यदि उसमें उछाल भी होती है तो वह किशन की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के अनुकूल ही होगा और ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें मौका दे सकता है।
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो ऑफ स्पिनर का होना ही किशन के खिलाफ जाता है क्योंकि उन्हें बाहर की तरफ टर्न होती गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। लेकिन ऐसा सीमित ओवरों के क्रिकेट में हुआ है जहां उन्हें शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना पड़ता है।
 
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला था और श्रेयस अय्यर के लौटने के बाद वह बैंच पर बैठ गए थे। अब ईशान किशन को भी इस ही सीरीज के अंतिम मैच में टेस्ट पदार्पण की बात उठी है। आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलने वाले  सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का टी-20 डेब्यू भी एक ही सीरीज में हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 की टी-20 सीरीज में दोनों ने डेब्यू किया था। हालांकि उस वक्त ईशान ने पहले और सूर्यकुमार ने बाद में डेब्यू किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 मार्च से शुरु होगा पहला अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट, Under 19 और 16 टीमें भिडेंगी