Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर के होटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया

हमें फॉलो करें इंदौर के होटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया
, मंगलवार, 7 मार्च 2023 (16:14 IST)
इंदौर: अंग्रेजी के एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ खेल पत्रकार की इंदौर के एक होटल में मौत हो गई और पहली नजर में लगता है कि उन्होंने दिल के दौरे से दम तोड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सम्पत उपाध्याय ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि "द हिंदू" के वरिष्ठ उप संपादक (खेल) एस. दिनाकर (57) विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में सोमवार को बेसुध हालत में मिले और नजदीकी अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
 
उपाध्याय ने बताया,‘‘पहली नजर में लगता है कि चेन्नई निवासी दिनाकर की मौत होटल में दिल के दौरे से हुई। हमें घटनास्थल पर फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।’’डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दिनाकर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और उनकी मौत के मामले की जांच जारी है।
 
इस बीच, दिनाकर के एक सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की रिपोर्टिंग की थी और नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे तथा अंतिम टेस्ट के लिए वह अहमदाबाद निकलने की तैयारी कर रहे थे।

सहकर्मी ने बताया कि दिनाकर को मंगलवार सुबह की उड़ान से इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना होना था। उन्होंने बताया कि दिनाकर के शोकसंतप्त परिवार में उनके बुजुर्ग पिता हैं।
 
क्रिकेट के कवरेज के लिए दुनिया भर में घूम चुके दिनाकर अपनी मौत से पहले इसी खेल के बारे में लिख रहे थे। इंदौर के होलकरकालीन क्रिकेट की विरासत पर केंद्रित उनका अंतिम आलेख उनके निधन की खबर के साथ उनके मीडिया संस्थान ने मंगलवार को प्रकाशित किया।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने दिनाकर को श्रद्धांजलि देते हुए बताया,‘‘इंदौर के पूर्व होलकर शासकों की क्रिकेट टीम के खेल के आक्रामक अंदाज के बारे में दिनाकर ने सोमवार को ही मुझसे बात की थी।’
 
जगदाले ने बताया कि दिनाकर उनके साक्षात्कार के लिए उनसे मिलने आने वाले थे, लेकिन उन्होंने बाद में तय किया कि वह फोन पर ही उनसे बात करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदलते मौसम ने टॉस को बनाया अहम, चौथे टेस्ट से पहले दोनों टीमों की माथापच्ची हुई शुरु