नागपुर। अक्षय कार्नेवार (102) के पहले प्रथम श्रेणी शतक से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 425 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। शेष भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाए थे, जबकि विदर्भ ने 425 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की।
कार्नेवार ने 133 गेंदों पर 102 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए रणजी चैंपियन विदर्भ को छह विकेट पर 226 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया।
विदर्भ ने कल के छह विकेट पर 245 रन से आगे खेलना शुरु किया। अक्षय वाडकर ने 50 और कार्नेवार ने 15 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वाडकर 139 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चहर की गेंद पर बोल्ड हुए। विदर्भ का सातवां विकेट 305 के स्कोर पर गिरा। वाडकर और कार्नेवार ने सातवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।
कार्नेवार ने फिर अक्षय वखारे (20) के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े। कार्नेवार अपने 12वें प्रथम श्रेणी मैच में शतक पूरा करने के बाद राहुल चाहर की गेंद पर पगबाधा हुए। कार्नेवार का विकेट 381 के स्कोर पर गिरा।
कार्नेवार को आउट करने के बाद चहर ने अक्षय वखारे को भी बोल्ड किया। वखारे ने 75 गेंदों पर 20 रन में दो चौके लगाए। रजनीश गुरबानी और यश ठाकुर ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर विदर्भ को 425 तक पहुंचाया। अंकित राजपूत ने ठाकुर को पगबाधा कर विदर्भ की पारी 142.1 ओवर में समाप्त की।
ठाकुर ने 28 गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि रजनीश 49 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। शेष भारत की तरफ से चाहर 40 ओवर में 112 रन पर 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। राजपूत ने 84 रन पर दो विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 33 रन पर दो विकेट और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 111 रन पर दो विकेट लिए।
शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 102 रन बना लिए है, और उसके पास अब सात रन की बढ़त है। अनमोलप्रीत सिंह छह और मयंक अग्रवाल 27 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी के शतकधारी हनुमा विहारी 85 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे 65 गेंदों में एक चौके के सहारे 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हनुमा और रहाणे ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 56 रन जोड़ दिए हैं।