आईपीएल 2018 : आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में होगी भिड़ंत

Webdunia
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (13:02 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को यहां आपस में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच की पूरी सौगात मिलेगी। 2 मैचों में 2-2 अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में 5वें और राजस्थान 6ठे स्थान पर है।
 
 
दोनों ही टीमें क्रमश: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गई थीं। आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी'विलियर्स के शानदार अर्द्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी।
 
वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हराकर जीत का खाता खोला। पंजाब के खिलाफ अर्द्धशतक जमाने वाले डी'विलियर्स और 45 रन बनाने वाले क्विंटन डीकॉक अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
 
2 मैचों में अब तक 52 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर टीम को प्रेरित करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। गेंदबाजी में अब तक असरदार दिखे क्रिस वोक्स बल्लेबाजी में अब तक कारगर साबित नहीं हुए हैं।
 
दूसरी तरफ पिछले मैच में 40 गेंदों पर 45 रन और 22 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले क्रमश: राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। रहाणे अब तक 58 और सैमसन 86 रन बना चुके हैं। बिग बैश स्टार डार्सी शॉर्ट भी पिछले प्रदर्शन को भुलाकर बेहतर पारी खेलने पर ध्यान देंगे। वे 2 मैचों में केवल 10 रन ही बना पाए हैं।
 
इस बार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स हाल तक अपनी बल्लेबाजी के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे लेकिन राजस्थान उनसे एक बड़ी पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आने की उम्मीद करेगा। वे 2 मैचों में महज 21 रन ही जोड़ पाए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More