Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सचिन के दोहरा शतक जड़ने के बाद ग्वालियर को 14 साल बाद मिला मेजबानी का मौका

BCCI अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के स्थानों की अदला-बदली पर भी सहमत हुआ

हमें फॉलो करें sachin tendulkar

WD Sports Desk

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:26 IST)
India vs Bangladesh 1st T20I shifted to Gwalior : 14 साल बाद ग्वालियर स्टेडियम में मैच खेले जाने वाला है। यह सिर्फ ग्वालियर ही नहीं बल्कि पुरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला स्टेडियम (HPCA) में नवीनीकरण (Renovation) किया जा रहा है।
 
बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले छह अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में नवीनीकरण का काम किया जा रहा है जिससे अब यह मैच ग्वालियर में होगा। ’’
यह मैच ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में खेला जाएगा जिसमें यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम में यह पहला मैच है जिसमें महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।
 
बीसीसीआई अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के स्थानों की अदला-बदली पर भी सहमत हुआ।
चेन्नई को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करनी थी और लेकिन अब वह दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता दूसरे के बजाय शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा।
 
पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (22 जनवरी 2025) और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (25 जनवरी 2025) मैच की तारीख वही रहेंगी।
 
ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।   2010 से 2023 तक कोई यहां कोई मैच नहीं खेला गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3-1 से जीतेगा ऑस्ट्रेलिया, इस पूर्व कप्तान ने BGT से पहले की भविष्यवाणी