Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK: स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक, दिप्ति ने खेली 40 रनों की पारी

हमें फॉलो करें INDvsPAK: स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक, दिप्ति ने खेली 40 रनों की पारी
, रविवार, 6 मार्च 2022 (08:42 IST)
तोरंग। भारत ने रविवार को यहां बे ओवल में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
 
समाचार लिखे जाने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए थे। मिताली राज 7 और ऋचा घोष 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत के लिए स्‍मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 रनों की पारी खेली।
 
भारत की कप्तान मिताली राज ने कहा, यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी विकेट है, एक बड़ा कुल स्कोर बनाएं और उन पर दबाव डालें। हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जो लय हासिल की थी उसके साथ मैदान में जाएंगे।
 
वहीं, पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, अब हमें उन्हें कम स्कोर पर रोकने की जरूरत है। हम पांच गेंदबाजों के साथ मैच में जा रहे हैं। हमने अच्छा अभ्यास किया है, इसलिए हमें इसी तरह खेलना होगा। मैं टीम में वापस आकर खुश हूं और मुझे पूरी टीम से समर्थन मिल रहा है।
 
भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़।
 
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बिस्माह मरूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, जावेरिया खान, ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला वनडे में भारत को कभी नहीं हरा पाया है पाकिस्तान, ऐसा रहा है Head to Head रिकॉर्ड