चेन्नई। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन फिल्डिंग करते समय हाथ में चोट लगने के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को बताया कि 21 वर्षीय गिल का एहतियात के तौर पर स्कैन कराया गया है। गिल मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 14 रन बनाए।
बीसीसीआई के अनुसार, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय गिल के बायें हाथ पर गेंद लगी थी। उन्हें एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए ले जाया गया। इसमें कहा गया है कि बीसीसीआई का चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। वह आज क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे।
इस युवा बल्लेबाज ने भारत की आस्ट्रेलिया में एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 29 और 50 रन बनाए थे।