मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ‘ब्रांड वैल्यू’ 2019 में 7 प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डॉलर हो गई है, जिसमें इसकी मुंबई और चेन्नई फ्रेंचाइजी तेजी से ऊपर बढ़ रही हैं। इनमें से 4 IPL खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी बन गई है, जिसकी वैल्यू ब्रांड 809 करोड़ रुपए है।
शाहरुख खान की KKR को घाटा : ‘डफ एंड फेल्प्स’ कंसलटेंसी फर्म की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स और विवादों से घिरे विजय माल्या की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी की कीमत में 8 प्रतिशत की कमी आई है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2008 में प्रीमियर टी20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की थी, जिसमें कोरपोरेट जगत की 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसकी सफलता को देखकर 2 और टीमों को शामिल किया था लेकिन बाद में फिर यह संख्या 8 सीमित हो गई है।
Mumbai Indians सबसे मूल्यवान टीम : मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस 4 सत्र की विजेता है, उसकी कीमत में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे उसकी ब्रांड वैल्यू अब 809 करोड़ रुपए की हो गई है, जिससे यह आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीम बन गई जबकि इंडिया सीमेंट्स की चेन्नई सुपरकिंग्स की ब्रांड वैल्यू में 13.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 732 करोड़ रुपए की है।
दिल्ली कैपिटल्स की कीमत 374 करोड़ रुपए : जिंदल्स की दिल्ली कैपिटल्स में इस साल 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसकी कीमत 374 करोड़ रुपए हो गई है। बेंगलुरु और कोलकाता फ्रेंचाइजी के अलावा मीडिया मुगल मर्डोक परिवार की राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू भी कम हुई, जो एक साल पहले 284 करोड़ रुपए थी और अब घटकर 271 करोड़ रुपए हो गई है।