Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ चुका है वजन, इस पूर्व पाक कप्तान ने उठाए फिटनेस पर सवाल

हमें फॉलो करें भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ चुका है वजन, इस पूर्व पाक कप्तान ने उठाए फिटनेस पर सवाल
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (15:49 IST)
भारतीय खिलाड़ी कुछ समय से अपनी फिटनेस के लिए वैश्विक स्तर पर मिसाल बन गए हैं। खासकर हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस काबिले तारीफ मानी जाती है।

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलामन बट्ट ने हाल ही में दिए एक बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का अब वजन इतना बढ़ गया है कि अब उनकी तोंद तक दिखने लग गई है।

 सलामन बट्ट ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का वजन काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि कुछ खिलाड़ियों की तोंद निकलने लग गई है। जिससे उनके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिला है।

सलमान बट्ट ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता है। उन्होंने केएल राहुल के बढ़ते वजन को लेकर चिंता जाहिर की। इसके अलावा ऋषभ पंत का भी वजन उन्हें बढ़ता हुआ दिखा।
webdunia

सलमान बट्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि बोर्ड के पास सबसे ज्यादा पैसा है लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस के हाल बेहाल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया का फिटनेस स्तर एशिया की अन्य मुख्य टीमों से कमतर है।

सलमान बट्ट ने आगे कहा कि वह नहीं जानते कि उनके बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आएगी लेकिन वह अपने बयान पर कायम हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 को लेकर दादा ने दी खुशखबरी, महिला IPL पर भी कही बड़ी बात