सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (17:21 IST)
गुवाहाटी। सफलता के रथ पर सवार विराट कोहली की सेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां बरसापारा स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले दूसरे ट्वंटी- मैच में सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी।

भारत ने रांची में वर्षा बाधित पहला ट्वंटी- 20  मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत लिया था। भारत इस सिलसिले को कायम रखते हुए दूसरे मैच में ही सीरीज का निपटारा करना चाहेगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो का मुक़ाबला बन गया है। यदि उसने यह मैच गंवाया तो भारत दौरे में उसे लगातार दूसरी सीरीज हारने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले वनडे सीरीज 1-4 से हार गया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीत कर सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाए।

रांची मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय सीरीज वाली कहानी रही थी जहां उसकी बल्लेबाजी का एक बार फिर पतन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ चोटिल होने के कारण इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं और इनकी जगह कप्तानी संभल रहे विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर टीम को प्रेरित नहीं कर पाए। वार्नर का विकेट जल्दी गिरा जिसके बाद टीम संघर्ष करती रह गई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों का कोई तोड़ नहीं निकल पा रहे हैं जिससे टीम न तो बड़ा स्कोर बना पा रही है और न ही लक्ष्य का पीछा कर पा रही है। ऑस्ट्रेलिया को यदि सीरीज में वापसी करनी है तो उसे तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और  जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का तोड़ ढूंढ लेना होगा।

भारतीय टीम प्रबंधन इस मैच में अंतिम एकादश को लेकर कोई प्रयोग नहीं करेगा और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 की  बढ़त बनाने के बाद भुवनेश्वर, चहल और कुलदीप को विश्राम दिया था जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाकर चौथा वनडे जीत लिया था।

गुवाहाटी में प्रयोग जैसी कोई स्थिति नहीं होगी क्योंकि रांची में बारिश के कारण भारतीय बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पाया था। भारत को छह ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 5.3 ओवर में रोहित शर्मा का विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने भारत को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया था। शिखर की वापसी सुखद रही थी। शिखर निजी कारणों से पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहे थे।

विराट अपने दोनों युवा स्पिनरों से खासे प्रभावित हैं कप्तान ने अपने स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, यदि आप कलाई से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका दें और उन पर विश्वास करें तो वे आपको लगातार जीत दिला सकते हैं। हो सकता है कि किसी एक मैच में वे विकेट न निकाल पाएं और महंगे साबित हो। लेकिन अगले चार-पांच मैचों में वे आपको जीत दिला सकते हैं।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 16  रन पर दो विकेट लिए थे  और उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुलदीप का यह पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार था। 

तेज गेंदबाजों के लिए विराट ने कहा, भुवी और बुमराह सीमित ओवरों के शानदार गेंदबाज हैं। सटीक यॉर्कर और स्लोअर गेंदें फेंकने के लिए आपमें प्रतिभा होनी चाहिए लेकिन इसके साथ ही अच्छा दिमाग भी चाहिए, ताकि बल्लेबाज गलतियां करे और गलत जगह शॉट खेले।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, हम अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इस मैच में तो हम तकरीबन 120 रन पर ऑल आउट हो ही गए थे। हमारे गेंदबाजों ने कुछ ठीक खेल दिखाया। हमने इस मैच में जीतने लायक प्रदर्शन ही नहीं किया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More