भारतीय तेज गेंदबाजों ने उगली आग, दक्षिण अफ्रीका के बैटर्स में खौफ

दक्षिण अफ्रीका को एक ही सत्र में समेटा भारत ने

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (16:50 IST)
SAvsINDमोहम्मद सिराज के दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे कातिलाना स्पैल फेंकने से मेजबान टीम बुधवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन लंच तक अपने न्यूनतम 55 रन के स्कोर पर सिमट गयी।सिराज ने नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज उनके पिच से हासिल किये गये असमान उछाल और मूवमेंट से निपटने में असफल रही।

सिराज से पहले देश के 92 वर्ष के टेस्ट इतिहास में इस तरह का शानदार प्रदर्शन बायें हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम है जिन्होंने 1986-87 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ लंच से पहले पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल की थी।बुधवार को उमस भरी सुबह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को सिराज की तेजी, स्विंग और सीम मूवमेंट का सामना करने में परेशानी हुई जिससे पूरी टीम पहली पारी में महज 23.2 ओवर में पवेलियन पहुंच गयी।

केवल डेविड बेडिघंम (12 रन) और काइल वेरेयने (15 रन) ही दो बल्लेबाज रहे जो दोहरे अंक तक पहुंच सके जिससे स्टैंड में मौजूद दक्षिण अफ्रीकी दर्शक मायूस हो गये। सिराज ने नौ ओवर में तीन मेडन से 15 रन देकर छह विकेट झटके।

जसप्रीत बुमराह (आठ ओवर में 25 रन देकर दो विकेट) ने भी दूसरे छोर से दबाव बनाये रखा।मुकेश कुमार (बिना रन दिये दो विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा और साबित किया कि इन परिस्थितियों में वह शार्दुल ठाकुर से कहीं बेहतर हैं।

सेंचुरियन में पारी की हार के बाद भारतीय समर्थकों ने भी गेंदबाजों से इस तरह के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की होगी।सिराज ने चार से छह मीटर तक फुल लेंथ गेंदबाजी डालना जारी रखा और पिच से मिले उछाल ने इसमें मदद की।

दूसरे छोर पर बुमराह ने बैक लेंथ पर हिट किया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार क्षेत्ररक्षण सजाकर गेंदबाजों का पूरा सहयोग किया।जब सिराज ने गेंदबाजी शुरू की तो लेग स्लिप पर खिलाड़ी मौजूद था जबकि बुमराह के लिए रोहित खुद शॉर्ट लेग पर खड़े रहे।

ऐडन मार्कराम हवा में बलखाती गेंद को खेलने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल को शानदार कैच देकर आउट हुए।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर जल्द ही सिराज की फुल लेंथ गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गये।
ALSO READ: साउथ अफ्रीका में चला मियाँ मैजिक, बल्लेबाजों की हालत हुई ख़राब

बुमराह ने फिर युवा ट्रिस्टन स्टब्स को शॉर्ट लेग पर कप्तान के हाथों कैच आउट कराया।टोनी डिजोर्जी की ऊंची गेंद को मारने की आदत उन पर भारी पड़ी और वह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।

डेविड बेडिघंम को ड्राइव करने के लिये ललचाया गया और अतिरिक्त उछाल ने उनकी पारी भी खत्म कर दी।मार्को यानसेन ने सिराज की गेंद पर बल्ला छुआया जिससे इस भारतीय गेंदबाज को पांचवां विकेट मिला और तब तक कोई नहीं जानता था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद यह सबसे शर्मसार करने वाली सुबह रहेगी। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया से कहा, अच्छा क्रिकेट खेलें या निराशाजनक परिणाम के लिए तैयार रहें

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

अगला लेख
More