Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

4 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने जीता था चौथा Under 19 वनडे विश्वकप

हमें फॉलो करें 4 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने जीता था चौथा Under 19 वनडे विश्वकप
, गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (13:33 IST)
नई  दिल्ली: 3 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार दिन है। फरवरी 2018 में इस दिन भारत ने चौथी बार अंडर 19 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की तगड़ी टीम को आठ विकेट से मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन पर समेटकर बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया और उसके बाद मनजोत कालरा ने 102 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकार्ड चौथी बार विश्व कप की बादशाहत दिला दी।

उस वक्त राहुल द्रविड़ अंडर 19 टीम के कोच थे और कप्तान पृथ्वी शॉ थे।अंडर 19 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत के दबदबे को इस ही बात से भांपा जा सकता है कि कंगारू1998 के बाद से कभी भारत से यहां एक भी मैच नहीं जीत सका।
webdunia

इस साल भी सेमीफाइनल में हराया ऑस्ट्रेलिया को

दिलचस्प बात यह है कि कल ही 2 फरवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में 96 रनों से हराया है।कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की। रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाये। दोनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और आस्ट्रेलिया को 41 . 5 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ लाचलान शॉ 51 रन बना सके लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
भारत के लिये विकी ओस्तवाल ने तीन , रवि कुमार और निशांत सिंधू ने दो दो और कुशाल ताम्बे ने एक विकेट लिया। वहीं तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन दिये।

रिकॉर्ड चार बार के चैम्पियन भारत का सामना अब शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा। देखा जाए तो फरवरी अंडर 19 टीम के लिए काफी भाग्यशाली है। हालांकि भारत को कोशिश करनी होगी कि 5 फरवरी के फाइनल में 24 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड को वनडे विश्वकप में खिताबी हार थमाए।


अधिक शॉट्स खेले बिना डटकर बल्लेबाजी करने की रणनीति थी : धुल

भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल ने कहा कि उनकी और शेख रशीद की 40वें ओवर तक कोई जोखिम लिये बिना डटकर बल्लेबाजी करने की रणनीति थी जो आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में 96 रन से जीत दिलाने में कारगर साबित हुई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट 37 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद धुल ने 110 गेंद में 110 और रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाये और 204 रन की साझेदारी की । इसके दम पर भारत ने पांच विकेट पर 290 रन बनाये जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई।

धुल ने कहा ,‘‘ मेरी और रशीद की रणनीति आखिर तक बल्लेबाजी करने की थी जो कारगर साबित हुई। हमने ज्यादा शॉट्स नहीं लगाये और 46वें ओवर तक विकेट नहीं खोया।’’
कप्तान ने कहा ,‘‘ रशीद और मेरा तालमेल अच्छा था जो नजर आया।’’टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद यहां तक पहुंचने के लिये टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ हम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रशीद मानसिक रूप से काफी मजबूत है। हम बबल में साथ में थे और वह मानसिक तौर पर हमेशा तैयार रहता है।’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कूपर कोनोली ने कहा कि आखिरी दस ओवर में मैच उनकी पकड़ से छूट गया जब भारतीय बल्लेबाजों ने सौ से अधिक रन बनाये।उन्होंने कहा ,‘‘हम 40वें ओवर तक अच्छी स्थिति में थे लेकिन उन्होंने आखिरी दस ओवर में 100 से ज्यादा रन बना दिये। 290 रन का लक्ष्य आसान नहीं था।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों को जकड़ा कोरोना ने तो मयंक अग्रवाल की हुई वनडे टीम में वापसी