ईशान किशन और विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी, दूसरे T20I में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Webdunia
रविवार, 14 मार्च 2021 (23:20 IST)
अहमदाबाद। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और युवा बल्लेबाज ईशान किशन (56) के शानदार अर्द्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसानी से 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
 
इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए जबकि भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की और पहले मैच में मिली हार को पीछे छोड़ दिया।
 
विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 26वां टी-20 अर्द्धशतक बनाया जबकि युवा किशन ने अपने पदार्पण टी-20 मैच में अर्द्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल की। विराट ने 18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन, बंद हॉल के कार्यक्रम 200 लोगों को ही एंट्री, महाराष्ट्र से आने वालों को 7 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने लोकेश राहुल को सैमकरेन के पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गंवा दिया। राहुल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे लेकिन शिखर धवन की जगह ओपनिंग में उतारे गए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने पदार्पण टी-20 मैच में अर्द्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। 
 
किशन यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए। किशन ने 32 गेंदों पर 56 रन की आकर्षक पारी में 5 चौक्के और 4 छक्के लगाए। किशन ने छक्का मारकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। किशन और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 9 ओवर में 94 रन की बेहतरीन साझेदारी की। किशन इस साझेदारी में अपने कप्तान से आगे रहे। किशन को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पगबाधा किया।
 
किशन के बाद मैदान में उतरे ऋषभ अंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मात्र 13 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। पंत क्रिस जॉर्डन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जानी बेयरस्टो को आसान कैच दे बैठे। भारत का तीसरा विकेट 130 के स्कोर पर गिरा। पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले श्रेस अय्यर अब विराट का साथ देने मैदान में उतरे। विराट ने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में 3000 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
 
विराट ने टॉम करेन पर लांग ऑफ पर छक्का मारकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। यह विराट का 26वां टी-20 अर्द्धशतक था। दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरते हुए भारत को मंजिल की तरफ बढ़ाना जारी रखा और 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। अय्यर 8 रन पर नाबाद रहे। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी-20 मैचों में यह 8वीं जीत है।
 
इससे पहले इंग्लँड ने जैसन रॉय के 46 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। डेविड मलान ने 24, जानी बेयरस्टो ने 20, कप्तान इयोन मॉर्गन ने 28 और बेन स्टोक्स ने 24 रन का योगदान दिया। जोस बटलर खाता खोले बिना आउट हुए। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

अगला लेख
More