More
#TeamIndia won by 7 wickets and level the five match series 1-1 #INDvsENG pic.twitter.com/VqWFHytvJ8
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 14, 2021 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में कसी गेंदबाजी करते हुए रविवार को यहां इंग्लैंड को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को जोस बटलर (शून्य) के रूप में शुरुआती झटका लगा जो पारी की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। जेसन रॉय (35 गेंद में 46 रन) और डेविड मलान (23 गेंद में 24 रन) ने 47 गेंद में 63 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन इस खतरनाक दिख रही भागीदारी का अंत युजवेंद्र चहल ने नौंवे ओवर में किया जब मलान भारत के सफल रिव्यू में पगबाधा आउट हुए। रॉय ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन जब वे खतरनाक दिखने लगे तभी 12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में भुवनेश्वर कुमार के कैच लपकने से आउट हुए।