Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मंधाना और रौद्रिगेज ने वेस्टइंडीज में भारत को वनडे श्रृंखला में दिलाई जीत

हमें फॉलो करें मंधाना और रौद्रिगेज ने वेस्टइंडीज में भारत को वनडे श्रृंखला में दिलाई जीत
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (12:05 IST)
नॉर्थ साउंड। टीम में वापसी करने वाली स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के अर्द्धशतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
 
चोट के कारण पहले 2 मैचों से बाहर रहीं मंधाना ने 63 गेंदों में 74 रन बनाए और रौद्रिगेज के साथ 141 रनों की साझेदारी की। रौद्रिगेज ने 92 गेंदों में 69 रन बनाए। भारत ने 195 रनों का लक्ष्य 42.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 194 रनों पर आउट कर दिया।
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर 2 और लेग स्पिनर पूनम यादव ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए स्टेफनी टेलर ने 79 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। एटासी अन किंग ने 45 गेंदों में 38 रन बनाए।
 
मंधाना का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद यह पहला वनडे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 63 और 66 रन बनाए थे। दोनों टीमें अब 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी, जो रविवार को ग्रोस आईलेट में शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्‍टइंडीज ने पहले वनडे मैच में अफगानिस्‍तान को 7 विकेट से रौंदा, चेज और होप का शानदार प्रदर्शन