भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2019 (22:41 IST)
तिरुअनंतपुरम। वेस्टइंडीज के जांबाज गेंदबाजों ने पहले भारत को सीमित रन संख्या (170/7) पर रोका और फिर बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 8 विकेट से रौंद दिया। सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली और मेहमान टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना डाले। भारत की लचर गेंदबाजी के अलावा गैरजिम्मेदाराना क्षेत्ररक्षण भी हार का प्रमुख कारण रहा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मैच 11 दिसम्बर को मुंबई में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदा
18.3 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 173/2
सिमंस 67 और निकोलस पूरन 38 पर नाबाद रहे
भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे
सीरीज का निर्णायक मैच मुंबई में 11 दिसम्बर को खेला जाएगा
18 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 168/2 
सिमंस 66 और निकोलस पूरन 34 रन पर नाबाद
 
16 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 142/2 
सिमंस 57 और निकोलस पूरन 18 रन पर नाबाद
 
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा
जडेजा की गेंद पर कोहली ने हेटमायर का दर्शनीय कैच लपका
हेटमायर ने 14 गेंद पर 23 रन की तेज पारी खेली
13.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 112/2 

12 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 91/1
सिमंस 39 और हेटमायर 8 रन पर नाबाद
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
वाशिंगटन सुंदर ने लुईस को पगबाधा आउट
लुईस ने 3 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 35 गेंद पर 40 रन बनाए
9.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 73/1 
 
6 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 41/0 
लुईस 30 और सिमंस 9 रन पर नाबाद
 
भुवनेश्वर के ओवर में 2 आसान कैच टपकाए
पांचवें ओवर में भारतीय क्षेत्ररक्षकों का लचर प्रदर्शन
भुवनेश्वर के ओवर की दूसरी गेंद पर लुईस का कैच वाशिंगटन सुंदर ने टपकाया
ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने सिमंस का आसान कैच छोड़ा
 
2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 9/0
सिमंस 4 और लेविस 5 रन पर नाबाद 

भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए
वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 171 रनों का लक्ष्य
ऋषभ पंत 35 और दीपक चाहर 1 रन पर नाबाद
वेस्टइंडीज की ओर से विलियम्स और वॉल्श ने 2-2 विकेट लिए
वेस्टइंडीज को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का सुनहरा मौका
 
भारत का छठा विकेट आउट
रवींद्र जडेजा (9) विलियम्स के शिकार बने
विलियम्स ने जडेजा के डंडे बिखेर दिए
19 ओवर में भारत का स्कोर 164/6 
मैदान पर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर मौजूद
 
भारत का पांचवां विकेट आउट
वॉल्श की गेंद श्रेयस अय्यर किंग को कैच थमा बैठे
श्रेयस ने 11 गेंद पर केवल 10 रन ही बनाए
16.2 ओवर में भारत का स्कोर 144/5 
 
16 ओवर में भारत का स्कोर 144/4 
ऋषभ पंत 13 गेंदों पर 22 और श्रेयस अय्यर 9 गेंद पर 10 रन पर नाबाद
 
भारत को बहुत बड़ा झटका, विराट आउट
विराट कोहली विलियम्स की गेंद लैंडल सिमंस को कैच दे बैठे
विराट ने 17 गेंदों पर केवल 19 रन ही बनाए 
13.2 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 120 रन
 
भारत का तीसरा विकेट आउट
शिवम दुबे 30 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट
वाल्श की गेंद पर शिवम दुबे को हेटमायर ने लपका 
शिवम ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए
10.3 ओवर में भारत का स्कोर 97/3 
 
रोहित के जाने के बाद शिवम दुबे का बल्ला चला
शिवम दुबे ने 27 गेंद में टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया
 
8 ओवर में भारत का स्कोर 58/2
शिवम दुबे 24 और विराट कोहली 1 पर नाबाद
विराट कोहली 3 रन बनाते ही रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे
रोहित इस वक्त टी20 में 2547 रन के साथ शीर्ष पर हैं
विराट 25 रन बना लेते हैं तो घरेलू जमीं पर टी20 में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनेंगे
 
भारत को दूसरा बड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट
होल्डर ने रोहित को 15 रन पर बोल्ड कर दिया
7.4 ओवर में भारत का स्कोर 56/2 
 
6 ओवर में भारत का स्कोर 28/1 
रोहित शर्मा 14 और शिवम दुबे 10 पर नाबाद
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 28/1 
रोहित शर्मा 7 और शिवम दुबे 3 पर नाबाद
 
विराट कोहली ने वन डाउन के लिए शिवम दुबे को उतारा
यह पहला मौका है जब विराट प्रयोग कर रहे हैं
 
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल आउट
पीयरे ने राहुल (11) को हेटमायर के हाथों कैच करवाया
3.1 ओवर में भारत का स्कोर 24/1
 
2 ओवर में भारत का स्कोर 19/0 
केएल राहुल 7 और रोहित शर्मा 6 पर नाबाद
 
दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव
विकेटकीपर दिनेश रामदीन की जगह निकोलस पूरन को मौका
भारतीय टीम में कई बदलाव नहीं किया गया है

भारत ने हैदराबाद में पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीता था
भारत ने अपनी सरजमीं पर टी20 मैच में पहली बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य अर्जित किया था।

कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच महत्वपूर्ण
कोहली के पास घरेलू जमीं पर टी20 में 1000 रन पूरे करने का मौका
विराट कोहली 1000 रन से सिर्फ 25 रन दूर हैं

भारतीय कप्तान 3 रन बनाते ही रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे
रोहित शर्मा इस वक्त टी20 में 2547 रन के साथ शीर्ष पर हैं
विराट कोहली रोहित शर्मा से केवल 3 रन ही पीछे हैं

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज : लैंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कैरी पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल और केसरिक विलियम्स।
Photo courtesy: twitter

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More