Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IND Vs ENG : वनडे श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं कोहली

हमें फॉलो करें IND Vs ENG : वनडे श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं कोहली
नाटिंघम , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (14:40 IST)
नाटिंघम। टी-20 श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी जिसे अगले साल होने वाले विश्व कप की ‘रिहर्सल’ माना जा रहा है।
 
 
अगला क्रिकेट विश्व कप ब्रिटेन में 2019 में होना है लिहाजा इस श्रृंखला से विराट कोहली एंड कंपनी को हालात को आजमाने का सुनहरा मौका मिला है। अगले साल इसी दौरान विश्व कप होना है। भारत ने टी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती। वहीं वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 6-0 से हराकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी।
 
इंग्लैंड ने पिछले कुछ अर्से में एक दिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जोस बटलर, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो और इयोन मोर्गन फार्म में है और बेन स्टोक्स के रहते टीम काफी मजबूत लग रही है।
 
विश्व कप 2015 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने 69 में से 46 वनडे मैच जीते हैं। उसे द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत ने जनवरी 2017 में हराया था। भारतीय टीम प्रबंधन को विश्व कप के मद्देनजर विभिन्न संयोजन आजमाने का भी मौका मिल जाएगा। 
 
केएल राहुल के उम्दा फार्म के कारण कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ 70 और पहले टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे।
 
शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे जबकि राहुल तीसरे नंबर पर उतरेंगे। यही बल्लेबाजी क्रम रहने पर कोहली को चौथे नंबर पर उतरना होगा। इसके बाद सुरेश रैना, धोनी और हरफनमौला हार्दिक पांड्या उतरेंगे।
 
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं। अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कौल या शार्दूल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार कमर में जकड़न से उबरने पर उमेश यादव के साथ नई गेंद संभालेंगे।
 
इंग्लैंड के हौसले ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद बुलंद है। आईपीएल के स्टार रहे बटलर उस लय को कायम रखना चाहेंगे। वहीं जेसन रॉय पॉवरप्ले का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं। मध्यक्रम में टेस्ट कप्तान रूट और वनडे कप्तान मोर्गन होंगे। 
 
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से 69 मैचों में से 31 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है जिसमें से 23 मैच जीते हैं। इनमें से 11 मैचों में उसने 350 से अधिक और तीन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
 
टीमें-  
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार। 
 
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, डेविड विली, मार्क वुड। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंबलडन : हारकर भी जीती जियॉर्जी, सेरेना पहुंची सेमीफाइनल में