रोहित शर्मा की तूफानी पारी से भारत ने टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी की

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (22:26 IST)
राजकोट। कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी पारी ( 43 गेंदों पर 85 रन) की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को 8 विकेट से जीतकर 11 की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। भारत ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 154 रन बना लिए। रोहित ने अपने 100वें टी20 मैच को जीत से यादगार बना डाला। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच नागपुर में 10 नवम्बर को खेला जाएगा। 

भारत ने दूसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता
श्रेयस अय्यर 24 और लोकेश राहुल 8 रन पर नाबाद रहे
बांग्लादेश की तरफ से अमीनुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 118 रनों की भागीदारी ने मैच पलट दिया
 
कप्तान रोहित शर्मा 15 रन से शतक चूके
रोहित 43 गेंदों पर 85 रन बनाकर कैच आउट
अमीनुल इस्लाम की गेंद पर स्थानापन्न मिथुन ने रोहित का कैच लपका
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े
12.2 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 125/2 
 
भारत का पहला विकेट गिरा, धवन आउट
अमीनुल इस्लाम की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में शिखर धवन बोल्ड
धवन ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली
10.2 ओवर में भारत का स्कोर 118/1 
10 ओवर में भारत स्कोर 113/0
भारत को 60 गेंदों पर जीत के लिए 41 रनों की जरूरत 
रोहित शर्मा 79 (6 चौके, 6 छक्के) धवन 28 रन पर नाबाद
मोसाद्देक हुसैन के 10वें ओवर में रोहित ने लगातार 3 छक्के उड़ाए
 
9 ओवर में भारत का स्कोर 92/0 
रोहित शर्मा 58 और धवन 28 रन पर नाबाद 
 
रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक
रोहित ने 23 गेंद पर 6 चौके, 3 छक्के से बनाए 53 रन
शिखर धवन दूसरे छोर पर 25 रन पर नाबाद 

भारत की तूफानी शुरुआत, 6 ओवर में 63/0 
कप्तान रोहित शर्मा ने 21 गेंद पर बनाए नाबाद 46 रन
दूसरे छोर पर शिखर धवन 13 पर नाबाद
भारत को जीत के लिए मिला 154 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 153 रन
मोहम्मद नईम 36 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे
युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए
खलिल अहमद ने 4 ओवर में 44 रन लुटाकर 1 विकेट लिया
 
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
दीपक चहर ने भारत को दिलाई छठी सफलता
कप्तान महमदुल्लाह (30) का कैच शिवम दुबे ने लपका
18.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 128 रन
 
बांग्लादेश ने पांचवां विकेट खोया
खलिल अहमद की गेंद पर रोहित ने आरिफ होसैन का कैच लपका
आरिफ केवल 6 रन ही बना सके
16.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 128 रन
 
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
सौम्य सरकार 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट
युजवेंद्र चहल की गेंद पर सरकार को पंत ने स्टंप आउट किया
तीसरे अंपायर ने इस मैच में 2 निर्णय दिए
पहले में नॉट आउट दिया लेकिन अगले ही पल आउट दे दिया
असल में पंत ने जो स्टंपिंग की थी तब उनके ग्लब्ज स्टंप के पीछे होने के बजाए ठीक ऊपर थे
किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरे अंपायर से भी गलती होती है, इसका प्रमाण मिल गया
13 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 103 रन 
 
बांग्लादेश ने तीसरा विकेट गंवाया
रहीम (4) को चहल ने अपना शिकार बनाया
12.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट 97
 
बांग्लादेश का दूसरा विकेट आउट 
मोहम्मद नईम 36 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर नईम का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका
10.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट 83 
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
लिटन दास 29 रनों पर रन आउट
7.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 60/1 
लिटन दास को मिले 2 जीनवदान
पहले ऋषभ पंत ने गलती की और फिर रोहित शर्मा ने कैच टपकाया
स्टंपिंग के लिए पंत अपने ग्लब्ज स्टंम्स के आगे ले गए, अंपायर ने नोबॉल करार दी
लिटन दास के शॉट पर तीन खिलाड़ी इकठ्ठे हो गए और तभी रोहित के हाथ से बॉल छिटक गई
 
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 41 रन
लिटन दास 15 और नईम 26 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर
 
रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने टॉस जीतकर पहले फील्ड इसलिए चुनी क्योंकि यहां की पिच काफी अच्छी है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम यहां पर सीरीज को बराबर करने में सफल रहेंगे।

दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों देशों की जो टीम दिल्ली में खेली थी, वही टीम राजकोट में खेल रही है।
 
क्रिकेट प्रेमियों के लिए राजकोट से सबसे अच्छी खबर यह है कि सुबह भले ही चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ने के साथ ही गुजरात के तट से टकराया लेकिन यहां बारिश नहीं हुई। यहां का मौसम फिलहाल साफ है।
100 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने रोहित : रोहित शर्मा 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 टी20 मैच) हैं। तीसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी (99 मैच), एमएस धोनी (98 मैच), रोस टेलर (93 मैच) और केविन ओ'ब्रायन (90 मैच) हैं।  
 
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद।
 
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), मोसाद्देक हुसैन, अफीफ हुसैन, अमिनुल इस्लाम, मुस्तिफिजुर रहमान, अल अमीन होसैन और शफीउल इस्लाम।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख
More