मेलबोर्न। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 87 रन तथा केदार जाधव की 61 रन की जबरदस्त अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।