Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड से हारने के बावजूद ट्राइंगलर सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

हमें फॉलो करें इंग्लैंड से हारने के बावजूद ट्राइंगलर सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत
, शनिवार, 10 अगस्त 2019 (17:56 IST)
बेकनहेम। भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर इंग्लैंड अंडर 19 टीम से 8 विकेट से हारने के बावजूद त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय अंडर 19 टीम का सामना रविवार को होव में होने वाले फाइनल में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम से होगा।
 
तीन जीत और तीन हार के बाद भारत की अंडर 19 टीम 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। बांग्लादेश 11 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इंग्लैंड के पांच अंक रहे।
 
आखिरी लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत अंडर 19 टीम ने 8 विकेट पर 278 रन बनाए। दिव्यांश सक्सेना (102), प्रियम गर्ग (51) और तिलक वर्मा (52) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
 
जवाब में इंग्लैंड अंडर 19 टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 37 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाए। बेन चार्ल्सवर्थ ने 46 और टॉम क्लार्क ने 66 रन बनाये और 72 रन की साझेदारी की। बारिश के कारण उसे 42 ओवर में 214 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दबंग दिल्ली की रोमांचक जीत, अल्टीमेट टेबल टेनिस के फाइनल में