Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग को खतरा नहीं

हमें फॉलो करें भारत की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग को खतरा नहीं
, बुधवार, 3 जनवरी 2018 (23:26 IST)
दुबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का परिणाम कुछ भी रहे, तब भी भारतीय टीम के आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम तीनों मैच जीत लेती हैं तो वह शीर्ष दो में शामिल हो जाएगी।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बयान में कहा कि भारतीय टीम के अभी 124 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका उससे 13 अंक पीछे है लेकिन अगर फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम 5 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 'क्लीन स्वीप' करती है तो फिर दोनों टीमों के समान 118 अंक हो जाएंगे।

ऐसी स्थिति में भी भारत नंबर एक पर बना रहेगा क्योंकि दशमलव में गणना पर वह दक्षिण अफ्रीका से आगे रहेगा। दशमलव में गणना पर भारत के 118.47 अंक जबकि दक्षिण अफ्रीका के 117.53 अंक होंगे। इसके विपरीत अगर भारत तीनों टेस्ट जीतने में सफल रहता है तो विराट कोहली की टीम के 128 अंक हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 107 अंक रह जाएंगे।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कल से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले श्रृंखला में 3-0 की बढ़त लेकर अपना तीसरा स्थान पक्का कर दिया है। इंग्लैंड को हालांकि पांचवें स्थान पर जाने से बचने के लिए अंतिम टेस्ट जीतना होगा।

अगर आस्ट्रेलिया 4-0 से श्रृंखला जीतता है तो उसके 104 अंक हो जाएंगे और वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के 99 अंक हो जाएंगे और वह पांचवें स्थान पर खिसक जाएगा। श्रृंखला का परिणाम 3-1 रहने का मतलब होगा कि आस्ट्रेलिया 102 अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड 101 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहेगा। बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग अंकों तक पहुंच सकते हैं।

बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली के अभी 893 अंक हैं और अच्छे प्रदर्शन से वह 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले कुछ खास बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएगा। चेतेश्वर पुजारा के कोहली से 20 अंक कम हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष दस में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं। वह सातवें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा की निगाह शीर्ष पर पहुंचने पर रहेगी। वह अभी जेम्स एंडरसन से नौ अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युकी, बोपन्ना-जीवन 'टाटा ओपन टेनिस' के दूसरे दौर में