मुंबई। भारत-दक्षिण अफ्रीका की वन-डे सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई है। 15 और 18 मार्च को ये एकदिवसीय मैच होना थे। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। कोरोना वायरस के कारण दोनों मैच रद्द किए गए हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। धर्मशाला मैच में टॉस भी नहीं हो सका। मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा शाम 6.30 बजे तय की गई थी, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया।
खराब मौसम और कोरोना वायरस के कारण मैच के सिर्फ 40 प्रतिशत टिकट्स ही बिक सके थे। सीरीज के बाकी दो मैच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने थे। (Photo courtesy : DD Sports Twitter)