दूसरे टेस्ट में भारत की इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत से ऐसे हुआ पहले टेस्ट का हिसाब चुकता

Webdunia
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (20:04 IST)
चेन्नई:चेन्नई भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मंगलवार को 317 रन के बड़े अंतर से हराकर इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सबसे बड़ी जीत 1986 में लीड्स में 279 रन से थी।
 
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया था, वह इंग्लैंड की भारत में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले इंग्लैंड ने 2006 के दौरे पर भारत को मुंबई में खेले टेस्ट में 212 रनों से हराया था। 
 
टीम इंडिया ने एक कदम आगे बढ़कर इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत (इंग्लैंड या भारत के मैदान पर) दर्ज की।
 
कुल मिलाकर भी देखें तो भारत की यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने रनों के लिहाज से जो छह सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं उनमें से पांच जीत विराट कोहली की कप्तानी में हासिल की हैं।
 
 
भारत की रनों के लिहाज से 6 सबसे बड़ी जीत:
 
337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2015/16
 
321 बनाम न्यूज़ीलैंड, इंदौर 2016/17
 
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09
 
318 बनाम वेस्ट इंडीज, नार्थ साउंड 2019
 
317 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21
 
304 बनाम श्रीलंका, गाले 2017
 
भारत ने इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले। अब अगले दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेलने हैं। वैसे तो दोनों ही टीम की नजरें सिर्फ जीत पर है , चाहे बड़े अंतर से हो या फिर छोटे अंतर से क्योंकि दोनों ही टीम के दिमाग में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घूम रहा है।
 
 
इससे पहले जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आयी थी तो वह 0-4 से हार कर घर गई थी। इस लिहाज से देखें तो सीरीज में कांटे की टक्कर चल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही टीमें बचे दो टेस्ट में क्या रणनीति बनाती हैं।   
भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के दो मैच खेलते ही अपने टेस्ट इतिहास के 550 टेस्ट मैच पूरे कर लेगा। भारत ने अबतक 548 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 160 जीते हैं, 169 हारे हैं, एक टाई खेला है और 218 ड्रॉ खेले हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख
More