Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत न खेले एशिया कप : सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket
, गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (18:20 IST)
नई दिल्ली। गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के इस वर्ष सितंबर में होने वाले एशिया कप में एक के बाद एक मैच के कार्यक्रम को लेकर चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है और पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो यह तक कह दिया है कि टीम इंडिया को ऐसे में टूर्नामेंट में ही नहीं खेलना चाहिए।
 
 
गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को एशिया कप में बड़े मैच के लिए उतरेगी जबकि इससे 1 दिन पहले उसे क्वालीफायर टीम के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करनी है जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एशिया कप के कार्यक्रम की रूपरेखा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को तो इस टूर्नामेंट में ही नहीं खेलना चाहिए।
 
सहवाग ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अगले मैच से पूर्व कम से कम 1 दिन के आराम की जरूरत होती है जबकि एशिया कप में भारतीय टीम को लगातार 2 दिन मैच खेलने होंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बहुत हैरान हूं कि यह कैसा कार्यक्रम तैयार किया गया है, कौन सा देश है, जो 2 दिन में 2 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलता है।
 
दिल्ली के खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड में भी ट्वंटी-20 सीरीज में भी हर मैच में 2 दिन का अंतर था और एशिया कप में तो 50 ओवर प्रारूप में खेलना है। दुबई में मौसम बहुत गर्म होता है तो खिलाड़ियों को आराम मिलना चहिए। मुझे नहीं लगता कि यह प्रारूप कहीं से ठीक है।
 
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए सहवाग ने यह तक कह दिया कि भारत को खेलना ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ आता कि एशिया कप में खेलने को लेकर इतना हल्ला क्यों है? एशिया कप खेलना ही नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि घरेलू सीरीज के लिए तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एक के बाद एक मैच खेलना आसान नहीं होता।
 
हालांकि भारत का टूर्नामेंट से हटना अब मुश्किल है, क्योंकि वह एशिया कप में खेलने की पुष्टि कर चुका है। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे जबकि बाकी टीमों का निर्धारण मेजबान यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच क्वालीफायर मैचों से होगा।
 
सहवाग ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई को भी इस मामले में तत्परता दिखानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक मैच नहीं होने चाहिए। बोर्ड को एशिया कप के क्वालीफायर टीम के साथ होने वाले मैच को रद्द करना चाहिए, इसके बजाय कि वह इंग्लैंड दौरे में अभ्यास मैच के दिन को कम कराए। 
 
पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही माना कि भारत के लिए जहां 2 दिन में 2 मैच खेलना मुश्किल होगा, तो वहीं पाकिस्तान को इससे फायदा होगा जिसके साथ उसे अगले दिन खेलना है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी जहां लगातार खेलकर थके होंगे तो वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा और वे अधिक ऊर्जा के साथ उतरेंगे।
 
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एशिया कप में भारत के कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे बहुत ही बकवास बताया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विनी पोनप्पा को कर्नाटक सरकार से मिला 33 लाख का इनाम