पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (21:25 IST)
मुंबई। टॉम लेथम के शानदार शतक (103) की बदौलत न्यूजीलैंड ने आज तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बना लिए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतक जमाया, जिस पर पानी फिर गया। पहले वनडे मैच के हाईलाट्‍स...

भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
* टॉम लेथम 102 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे
* न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर अर्जित किया 
* दूसरा वनडे मैच पुणे में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा
 
 जब न्यूजीलैंड जीत से 1 रन दूर था, तब रोस टेलर आउट
* रोस टेलर और लेथम के बीच 200 रनों की भागीदारी निभाई गई
* भुवनेश्वर की गेंद पर टेलर (95) चहल को कैच दे बैठे 
*14 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 4 रन चाहिए
न्यूजीलैंड जीत से महज 38 रन दूर 
* 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाए तीन विकेट खोकर 243 रन
* न्यूजीलैंड को अब 36 गेंदों में जीत के लिए 38 रन चाहिए
* लेथम 86 और रोस टेलर 78 रन बनाकर क्रीज पर हैं
* जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, भारतीयों के चेहरे लटकते जा रहे हैं 
 
 मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड जीत की ओर अग्रसर 
* न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 गेंदों में 69 रनों की जरूरत
* न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच को जीतने के लिए कमर कस ली है
* 40 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 212 रन
* लेथम 65 और रोस टेलर 70 रन पर नाबाद हैं
 
* भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसे 
* 32 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट खोकर 160 रन
* टॉम लेथम 41 और रोस टेलर 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
* न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 121 रनों की दरकार
* भारत का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में नाकाम दिखाई दे रहा है
 
* 24 ओवरों का खेल पूरा, न्यूजीलैंड अभी जीत से 167 रन दूर
* न्यूजीलैंड ने 24 ओवर में तीन विकेट खोकर 114 रन बनाए हैं
* रोस टेलर 23 और टॉम लेथम 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
 
भारत को बड़ी कामयाबी...मार्टिन गुप्टिल आउट
* हार्दिक पांड्‍या ने मार्टिन गुप्टिल को अपना शिकार बनाया
* 32 रन बनाने वाले गुप्टिल पांड्‍या की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे
* 17.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट खोकर 80 रन 
* न्यूजीलैंड की टीम अभी जीत से 201 रन दूर
न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट गंवाया...
* कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलवाई
* कुलदीप ने विलियम्सन (6) को केदार जाधव के हाथों कैच करवाया
* 12.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए
* न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 219 रनों की जरूरत 
 
न्यूजीलैंड को पहला झटका...मुनरो आउट
* जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
* मुनरो (28) को बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका
* 9.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 48 रन  
 
* 5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन
* मुनरो 13 और मार्टिन गुप्टिल 13 रन पर नाबाद
* वानखेड़े स्टेडियम में कुछ देर के लिए खेल रुका रहा
* जब 3.5 ओवर का खेल हुआ था, तब एक टावर में फ्लडलाइट बंद हो गई थी
* जब खेल रोका गया, तब न्यूजीलैंड ने 23 रन बना लिए थे
 
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए
न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 281 रनों का लक्ष्य
भारत ने 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर आठवां विकेट खोया
भुवनेश्वर कुमार 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
साउदी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में भुवनेश्वर कैच आउट
 
विराट कोहली पारी के अंतिम ओवर में आउट...
विराट कोहली अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट
टिम साउदी की गेंद पर कोहली को सीमा रेखा पर बोल्ट ने लपका
कोहली ने 125 गेंद पर 121 रन की शानदार पारी खेली
49.2 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 270 रन
 
* 48 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 255 रन
* विराट कोहली 113 और भुवनेश्वर कुमार 9 रन पर नाबाद
 
भारत का छठा विकेट पैवेलियन लौटा... 
* हार्दिक पांड्‍या (16) को बोल्ट ने विलियम्सन के हाथों कैच करवाया
* 45.3 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 238 रन 
 
विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
* विराट कोहली का 31वां शतक..रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
* विराट कोहली ने 200वें वनडे मैच को बनाया यादगार
* अब तक रिकी पोंटिंग के नाम 30 शतक का रिकॉर्ड था 
* 45 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 233 रन
* विराट कोहली 100 और हार्दिक पांड्‍या 16 रन पर नाबाद

भारत को पांचवां झटका.. धोनी आउट
* 41वें ओवर में भारत ने पांचवां विकेट महेंद्र सिंह धोनी के रूप में खोया
* बोल्ट की गेंद पर 25 रन बनाने वाले धोनी का कैच गुप्टिल ने लपका
* 41 ओवर में भारत का स्कोर पांच विकेट खोकर 201 रन
* कार्तिक को साउदी ने मुनरो के हाथों झिलवाया

* भारत का स्कोर 28.4 ओवर में चार विकेट पर 144 रन। 
* भारत का चौथा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक आउट।
* विराट कोहली का अर्धशतक। 
* कोहली और कार्तिक में अर्धशतकीय साझेदारी। 

* 24 ओवर में भारत का स्कोर 114/3 
* विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी को संभाला। 
* भारत का तीसरा विकेट केदार जाधव के रूप में गिरा। 
* कोहली और जाधव ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। 13 ओवर में टीम का स्कोर 54 रन।
 
* भारत का स्कोर 5.4 ओवर में 29/2 
* बोल्ट ने भारत को दिया दूसरा झटका, रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट।
* बोल्ट ने धवन को लैथम के हाथों झिलवाया। इस समय भारत का स्कोर 3.2 ओवर में 16 रन था। 
* भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 9 रन बनाकर आउट।

* टीम साऊदी ने न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर डाला। 
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की भारतीय पारी की शुरुआत। 
* विराट ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए और चौथे नंबर पर मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया।
* वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बताया कि मध्यक्रम में हैनरी निकोल्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे रहेंगे जबकि टॉम लाथम विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।
* पहली बार नए नियमों से खेलेगा भारत। 
* यदि भारत यह मैच जीत जाता है वे वनडे रैंकिंग नंबर वन पर पहुंच जाएगा।
* 200 वां वनडे खेल रहे हैं कोहली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More