टी-20 में नंबर 1 बनने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे सीरीज के सभी 4 मैच

Webdunia
शनिवार, 13 मार्च 2021 (19:30 IST)
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड विश्व की टॉप 2 टी-20 टीम हैं। इस कारण अहमदाबाद में हो रही टी-20 सीरीज का रोमांच दुगना हो गया है। टी-20 विश्वकप की तैयारी तो दोनों टीमें कर ही रही हैं साथ ही जहां इंग्लैंड अपनी नंबर 1 रैंक को बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है भारत नंबर 1 पर पहुंचने के जी तोड़ कोशिश कर रहा है। 
 
हालांकि शुक्रवार को इंग्लैंड के हाथों मिली  8 विकेट से हार के कारण भारत के इस मिशन को तगड़ा झटका लगा है। पहला टी-20 मैच शुरु होने से पहले आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड की रेटिंग 275 थी और भारत की रेटिंग 268 थी। 
 
पहले मैच की हार के बाद इंग्लैंड की रेटिंग बढ़ कर 277 हो गई है और भारत की रेटिंग 267 हो गई है। पहली दो टीमों में 10 अंको का अंतर हो चला है। यही नहीं भारत की रेटिंग तीसरे रैंक पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ गई है। एक और हार उसे तीसरे पायदान पर ले जा सकता है। 
 
टीम इंडिया को अगर टी-20 में नंबर 1 की रैंक पानी है तो अगले चारों मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया चाहेगी कि वह नंबर 1 टी-20 टीम बनकर आसीसी टी-20 विश्वकप का पहला मैच खेले। लेकिन यह राह काफी कठिन होने वाली है।
 
इंग्लैंड ने जिस तरह से पहला मैच खेला है उसे लगातार 4 मैचों में हराना टेढ़ी खीर लग रही है। लेकिन क्रिकेट में असंभव कुछ भी नहीं होता यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही भारतीय टीम साबित कर चुकी है। 
 
अगर भारतीय टीम 4 मैच और यहां से जीतने में कामयाब होती है तो टीम इंडिया की रेटिंग 275 हो जाएगी और इंग्लैंड की रेटिंग 273 हो जाएगी। ऐसे में 2 रेटिंग प्वाइंट से टीम इंडिया इंग्लैंड से आगे रहेगी। भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 टी-20 टीम हो जाएगी और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज रहेगी। 
 
इंग्लैंड की टीम 2016 में भारत में ही खेले गए टी-20 विश्वकप की उप विजेता टीम रही है। दिलचस्प बात यह है कि जो टीम पिछला विश्वकप हारी वह टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है, और जो टीम विश्वकप जीती वह 228 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर है। पिछले विश्वकप में वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवरों में हैरतअंगेज तरीके से इंग्लैंड से विश्वकप की जीत छीन ली थी। 

वैसे तो भारत ने टेस्ट में भी इंग्लैंड से पहला मैच हारकर ही सीरीज में वापसी की थी और पहले टेस्ट के बाद सारे मैच जीते थे। लेकिन टी-20 में इंग्लैंड उतनी कमजोर नहीं लग रही जितनी टेस्ट में लग रही थी। उल्टा एक तरफा मैच जीतकर उसने भारत पर मनौवैज्ञानिक दबाव डाल दिया है।
 
गेंदबाजी से ग्राउंड फील्डिंग और बल्लेबाजी तक इंग्लैंड ने नंबर 1 टी-20 टीम जैसा ही खेल दिखाया है। भारत को अगर नंबर 1 टीम को हराना है तो फिर नंबर 1 से भी बेहतर खेल दिखाना होगा।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More