युजवेंद्र चहल बने टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 13 मार्च 2021 (18:16 IST)
हाल ही में कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा से विवाहित हुए भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल के जीवन में एक नयी उपलब्धि आयी है। वह टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कल इंग्लैंड से हुए पहले टी-20 मैच में यह मुकाम हासिल किया।
 
पहले टी-20 मैच से पहले युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के टी-20 क्रिकेट मे 59 विकेट थे लेकिन पहले मैच के बाद चहल उनसे एक विकेट आगे निकल गए हैं। युजवेंद्र चहल के अब टी-20 क्रिकेट में 60 विकेट हो गए हैं और बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर आर अश्विन है जिन्होंने 52 विकेट लिए हैं।
 
युजवेंद्र चहल ने यह मुकाम इंग्लैंड के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज को 28 के स्कोर पर आउट किया। जोस बटलर चहल की एक सीधी गेंद को नहीं समझ पाए और स्पिन के लिए बल्ला आगे किया। पगबाधा होने के बाद बटलर ने रिव्यू भी नहीं लिया क्योंकि उन्हें पता था कि वह आउट हैं और सीधे पवैलियन चलते बने। 
 
यही नहीं साल 2016 से अपने टी-20 करियर शुरु करने वाले चहल इस साल से अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 46 मैचों में 25 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। 
 
वहीं दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर इश सोढ़ी जो 2016 से अब तक 64 विकेट चटका चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है अफगानिस्तान के राशिद खान का जो 2016 से 87 विकेट ले चुके हैं। 
 
शतरंज के खिलाड़ी रह चुके चहल ने चालाकी का इस्तेमाल क्रिकेट में भी किया है। यही कारण है कि वह थोड़े ज्यादा रन देकर भी टीम के लिए विकेट निकालने में सफल होते हैं।  
 
चहल शतरंज केवल शौकिया तौर पर नहीं खेलते थे। वह पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज चैंपियन हैं और उन्होंने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व भी किया था। विश्व शतरंज महासंघ की वेबसाइट में भी उनका नाम शामिल है। उनकी ईएलओ रेटिंग 1956 है।
 
चहल ने अपना आईपीएल करियर 2013 में शुरु किया था जिसके बलबूते पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। अब तक खेले कुल 99 मैचों में वह 121 विकेट ले चुके हैं। भारत के लिए खेले गए 54 वनडे मैचों में वह 92 विकेट ले चुके हैं। 
 
हालांकि इस विकेट के अलावा कल का दिन चहल के लिए अच्छा नहीं था और वह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। अपने 4 ओवर के कोटे में चहल ने 11 की रन रेट से 44 रन दिए। उनकी 4 गेंदो पर छक्के और 2 गेंदो पर चौके पड़े। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले सुमित नागल : AITA

चीन में तिरंगा फहराने के बाद, मेजबान टीम के हौंसले की तारीफ की हरमनप्रीत ने

अगला लेख
More