Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें
, सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (11:53 IST)
आखिरकार  एक शानदार जीत से भारत ने न्यूजीलैंड की सीरीज खत्म की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली यह जीत घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

यह जीत कई मायनों में खास है। न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन है। कुछ महीनों पहले उसने भारत को ही फाइनल में साउथप्टन में 8 विकेट से हराकर आईसीसी का खिताब जीता था।

हालांकि एक टेस्ट में जीत उस हार का बदला तो नहीं कही जा सकती लेकिन उस हार पर एक मरहम जरुर है। नजर डाल लेतें है इस टेस्ट सीरीज की 10 बड़ी बातों पर

1) दोनों ही टीमों ने दो टेस्ट मैचों में अलग अलग कप्तान रखे

2) रविचंद्रन अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लिए। ऐसा कारनामा उन्होंने चौथी बार किया।

3) बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 39 वीं टेस्ट जीत है।

4) भारत की ओर से इस सीरीज में 2 शतक लगे जबकि न्यूजीलैंड की ओर से कोई शतक नहीं आया।

5) ऐजाज पटेल ने इस मैच में कुल 14 विकेट लिए, 10 पहली पारी में और 4 दूसरी पारी में।

6) चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

7) तेज गेंदबाजी के लिए जानी वाली न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में 3 स्पिनरों को शामिल किया।

8) दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 रनों पर ऑल आउट हुई यह भारत की धरती पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

9) एक पारी में 10 विकेट लेने वाले ऐजाज पटेल का भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले सकी।

10) दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों को मिलाकर 212 रन बनाए, उनको मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया, सीरीज 1-0 से जीती