Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डे नाइट टेस्ट में भारत ने 8 विकेट पर 377 रनों पर की पारी घोषित

हमें फॉलो करें डे नाइट टेस्ट में भारत ने 8 विकेट पर 377 रनों पर की पारी घोषित
, शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (14:42 IST)
गोल्ड कोस्ट: भारत ने वर्षा से प्रभावित एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की।दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की।

दीप्ति ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। वह डिनर ब्रेक के बाद आउट हुई। इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी 127 रन की पारी खेली।आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारत ने पारी घोषित करने का फैसला सही समय पर लिया क्योंकि रोशनी के कारण गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे सत्र में बल्लेबाजी सबसे मुश्किल होती है।

भारत के लिये दीप्ति शर्मा ने 66 रन की पारी खेली और टीम के लिये दूसरी सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने खेल के इस प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ा था।
भारत ने डिनर तक सात विकेट पर 359 रन बना लिये थे। मेहमान टीम ने कैरारा ओवल में पांच विकेट पर 276 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बारिश और बिजली गरजने से खेल जल्दी खत्म हो गया था जिससे तीसरे दिन का पहला सत्र लंबा रहा जिसमें भारत ने 83 रन बनाकर तानिया भाटिया और पूजा वस्त्राकर के विकेट गंवाये।

तानिया ने 75 गेंद में 22 रन बनाये जबकि वस्त्राकर केवल 13 रन ही बना सकीं।तानिया के आउट होने से दीप्ति और उनके बीच छठे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

भारतीय टीम ने तेजी से रन जुटाने के बजाय धीमी गति से रन बनाये जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमें नतीजे के बजाय ड्रा से संतुष्ट रहना चाहेंगी क्योंकि खराब मौसम के कारण मैच का काफी खेल खराब हो गया।

तानिया और दीप्ति ने इस 45 रन की साझेदारी के लिये 28 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी की।स्टेला कैंपबेल ने तानिया का विकेट झटका जो उनका पहला टेस्ट विकेट भी है। यह कैच विकेट के पीछे एलिसा हीली ने लपका।

भारतीय टीम ने हालांकि ज्यादा विकेट नहीं गंवाये लेकिन बल्लेबाजों ने सपाट दिख रही पिच पर लूज गेंदों का फायदा नहीं उठाया।दीप्ति ने 12 रन से दिन की शुरुआत की थी, उन्होंने 148 गेंद में पांच चौकों की मदद से अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
एलिस पैरी ने टीम को एक और झटका पूजा वस्त्राकर के रूप में दिया जो गली में बेथ मूनी को कैच देकर आउट हुईं। यह पैरी का 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट था।

दीप्ति ने इसके साथ ही टेस्ट में अपने पिछले 54 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पार कर लिया। डिनर ब्रेक तक दीप्ति शर्मा 58 रन बना चुकी थीं।

लेकिन डिनर के बाद वह अपनी पारी में आठ रन ही जोड़ सकी थीं कि कैंपबेल ने पगबाधा कर उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया।गोस्वामी (नाबाद 07) और मेघना सिंह (02) क्रीज पर थीं और भारत ने पहली पारी घोषित करने का फैसला किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने कहा भला हो इस बार जीत गए, मॉर्गन ने कैच टपकाने को बताया हार की वजह