Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेतेश्वर पुजारा के पास इंग्लिश हालातों से निपटने का पूरा अनुभव

हमें फॉलो करें चेतेश्वर पुजारा के पास इंग्लिश हालातों से निपटने का पूरा अनुभव
, शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (17:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज हमेशा इंग्लैंड की परिस्थितियों में लड़खड़ाते रहे हैं। लेकिन टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मानते हैं कि उनके पास इन परिस्थितियों का व्यापक अनुभव है और वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
 
 
पुजारा ने 'क्रिकेट मंथली' को दिए साक्षात्कार में कहा कि इंग्लैंड दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन आप यहां की पिच और उसकी उछाल पर भरोसा कर सकते हैं। यदि आप अपने शॉट खेलते हैं, तो विकेट पर टिके रह सकते हैं। मैंने इंग्लैंड में खासतौर पर काउंटी क्रिकेट में काफी खेला है और मुझे यहां 2014 की सीरीज में भी खेलने का अनुभव है इसलिए यहां की परिस्थितियां मेरे लिए मनमाफिक हैं।
 
शीर्षक्रम के बल्लेबाज पुजारा ने इंग्लैंड में 29 प्रथम श्रेणी मैच में 1,532 रन बनाए हैं और उनका औसत 34.04 का है। इन रनों में 4 शतक सहित नौ 50 प्लस स्कोर शामिल है। उनका इंग्लैंड में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 208 रन है, जो उन्होंने भारत 'ए' की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ बनाया था।
 
इंग्लैंड के पिछले दौरे से मिले सबक के बारे में पूछने पर पुजारा ने कहा कि मैं खुद पर काफी दबाव डाल रहा था। मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई दोहरे शतक बनाए थे और मुझे लग रहा था कि मैं इंग्लैंड में भी दोहरा शतक बना लूंगा लेकिन आपके पास ऐसी सोच नहीं होनी चाहिए। एक बल्लेबाज के तौर पर आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलना चाहिए और टीम के लिए अच्छा स्कोर बनाना चाहिए। आपका फोकस अपने लिए रन बनाने पर नहीं होना चाहिए। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नैरोबी में होगी 2020 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप