Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

5 विकेट लेकर कुहेनमैन ने मचाया कहर, 109 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

हमें फॉलो करें 5 विकेट लेकर कुहेनमैन ने मचाया कहर, 109 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
, बुधवार, 1 मार्च 2023 (12:49 IST)
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत का कोई भी बल्लेबाज 50 पार नहीं जा पाया और सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को लगातार झटके देने वाले कुहेनमैन ने 5 विकेट लिए। इसके अलावा नेथन लॉयन ने 3 और टेड मर्फी ने विराट कोहली का बहूमूल्य विकेट लिया। अंतिम विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कोहेनमन ने शुरुआत से ही अपने हर ओवर में विकेट निकाले। पहले उऩ्होंने भारत के सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और अंत में निचले क्रम के बल्लेबाज आर अश्विन और बल्ला भांज रहे उमेश यादव को आउट किया।  

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था।मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री करते हुए काली मिट्टी की पिच को तीसरे दिन की पिच की तरह बताया और इसने निश्चित तौर पर ऐसा ही बर्ताव किया।
 
रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश में आउट हुए। विराट कोहली (52 गेंद में 22 रन) लय में नजर आ रहे थे लेकिन सत्र के अंतिम लम्हों में टॉड मर्फी ने उन्हें पगाबाधा कर दिया।बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन (14 रन पर तीन विकेट) और अनुभव ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (23 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
 
श्रृंखला में पहली बार टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने उम्मीद के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह शुभमन गिल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जबकि मोहम्मद शमी को आराम देकर उमेश यादव को मौका दिया गया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने चोट से उबरने वाले मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को अंतिम एकादश में शामिल किया।स्टार्क ने पहले ही ओवर में स्विंग होती गेंदों पर रोहित को परेशान किया। पहली ही गेंद ने रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस नहीं लिया। तीन गेंद बाद स्टार्क की अंदर आती गेंद रोहित के पैड पर लगी और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराती।
 
ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में कुहनेमैन के रूप में स्पिनर को आजमाया और उन्होंने गेंद को तेजी से टर्न कराया। उनके ओवर की अंतिम गेंद को रोहित आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया।
 
कुहनेमैन ने इसके बाद गिल (21) को स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।चेतेश्वर पुजारा (01) सिर्फ चार गेंद खेलने के बाद लियोन की ऑफ साइड से तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद थोड़ी नीची भी रही।
 
जडेजा लियोन की गेंद पर डीआरएस का सहारा लेकर पगबाधा से बचे लेकिन अगली ही गेंद को शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर कुहनेमैन के हाथों में खेल गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया।कुहनेमैन की गेंद को विकेटों पर खेलकर अय्यर पवेलियन लौटे जिससे भारत ने शुरुआती घंटे में ही अपनी आधी टीम गंवा दी।
 
कोहली और श्रीकर भरत (17) ने छठे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। यह जोड़ी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थी। मर्फी ने एक बार फिर कोहली को आउट किया। भरत ने मर्फी पर छक्का जड़ा लेकिन लियोन की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए।
 
रही सही कसर भोजनकाल के बाद पूरी हो गई। अश्विन और उमेश का विकेट लेकर कोहनेमैन ने अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया। स्ट्राइक रखने के चक्कर में सिराज को अक्षर ने रन आउट करा दिया। उमेश यादव के कुछ आकर्षक शॉट्स ने इंदौर की जनता को हंसने का मौका दिया और स्कोर 100 पार जा पाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, WTC Final के साथ वनडे विश्वकप पर भी संदेह