Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राधा-शेफाली का शानदार प्रदर्शन, भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका

हमें फॉलो करें राधा-शेफाली का शानदार प्रदर्शन, भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका
, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (12:50 IST)
मेलबर्न। स्पिनर राधा यादव की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की एक और धमाकेदार पारी की मदद से भारत ने शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया।
 
राधा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिए। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
16 वर्षीय शेफाली फिर से अर्धशतक से चूक गई लेकिन उनकी 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 47 रन पारी से भारत एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा।
 
भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी लेकिन इस जीत से उसका ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत ने लीग चरण में अपने सभी चारों मैच जीते और इस तरह से उसने आठ अंक हासिल किये। अब उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ : भारत न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट, Team India ने पहली पारी में 242 रन बनाए