Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

U-19 एशिया कप में तिलक और आजाद के शानदार शतक, भारत ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया

हमें फॉलो करें U-19 एशिया कप में तिलक और आजाद के शानदार शतक, भारत ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया
, शनिवार, 7 सितम्बर 2019 (20:18 IST)
मोरातुवा। अर्जुन आजाद (121) और एनटी तिलक वर्मा (110) की शानदार शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के एकदिवसीय मुकाबले में शनिवार को यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।
 
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लेग स्पिनर अथर्व अंकोलेकर (10 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 46.4 ओवर में 245 रन पर समेट दिया। मध्यम गति के गेंदबाज विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा ने भी दो-दो विकेट लिए।
 
टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका आठवें ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज सुवेद पारकर को अब्बास अफरीदी ने पगबाधा किया। इसके बाद आजाद और तिलक ने 37वें ओवर तक पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई और विकेट नहीं लेने दिया।
 
आजाद ने 111 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए जबकि तिलक ने 119 गेंद की पारी में 10 चौकों के साथ एक छक्का जड़ा। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।
 
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। कप्तान रोहेल खान (117) ने शतकीय पारी खेली लेकिन हारीस खान (43) के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज से उन्हें साथ नहीं मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की लेकिन इसके टूटते ही टीम की पारी बिखर गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने जीता दिल