Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मिशेल स्टार्क की चेतावनी, विराट की वापसी से सतर्क रहें

हमें फॉलो करें मिशेल स्टार्क की चेतावनी, विराट की वापसी से सतर्क रहें
, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (18:36 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी को लेकर सतर्क रहना होगा।
     

 
       
स्टार गेंदबाज स्टार्क ने कहा, विराट गजब के बल्लेबाज हैं। वह इस समय सफलता के रथ पर सवार हैं। एक मैच में असफलता उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी और टीम को इसी बात से सावधान रहना होगा। भारतीय कप्तान का बेहद दबाव में और निखर कर बल्लेबाजी करने का इतिहास रहा है और हमें सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए भारतीय कप्तान का विकेट जल्दी ही हासिल करना होगा।
            
स्टार्क ने कहा, बेंगलुरु विराट का आईपीएल का घरेलू मैदान भी है और समर्थकों के अपार समर्थन के बीच वह जोरदार वापसी की कोशिश करेंगे। हमें उन्हें टिकने से पहले ही रोकना होगा। वह क्लास प्लेयर हैं और उनका विकेट हमारे लिए वाकई कीमती है। 
 
तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा, पुणे की अपेक्षा बेंगलुरु में ज्यादा रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना है और भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव रिवर्स स्विंग बेहतरीन तरीके से कराने में सक्षम हैं। हमारे बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
 
भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पराजित कर ऑस्ट्रेलियाई टीम उत्साह में भरी है और उसकी पूरी कोशिश अपनी इस लय को आगे भी बरकरार रखने की होगी। स्टार्क ने कहा कि टीम यहां चार मार्च से होने वाले दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल करेगी और सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करेगी।
                       
पुणे में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजी का दोनों ही पारियों में कम स्कोर पर ही पुलिंदा बंध गया था और उसे 19 मैचों के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में स्पिनर स्टीव ओ कीफे (कुल 12 विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के चलते तेज गेंदबाजों स्टार्क तथा जोश हैजलवुड को ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन अब स्टार्क ने बेंगलुरु टेस्ट के सपाट पिच पर जोरदार प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
                       
स्टार्क ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 38 रन पर दो विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें मात्र दो ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिला था। स्टार्क ने हालांकि साथ ही कहा कि भारतीय विकेट तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार होने के बावजूद वह दूसरे टेस्ट में रिवर्स स्विंग को अहम हथियार बनाएंगे। इसके अलावा बाउंसर का बेहतरीन उपयोग करेंगे।
 
पिछले मैच में कम गेंदबाजी करने के बारे में पूछे जाने पर स्टार्क ने कहा, मुझे लगता है कि पुणे का विकेट स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार था इसलिए मेरे और जोस के लिए वहां ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। पुणे की विकेट पर तेज गेंदबाजी के लिए स्विंग भी सामान्य थी जिस पर ओ कीफे तथा नाथन लियोन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
            
उन्होंने अगले मैच के बारे में कहा, पहले मैच में जीत के बाद खिलाड़ियों के लिए जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि वह इस लय को आगे भी बरकरार रखें। भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी में है और यह विकेट भी तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार नहीं होने वाला है। इसके बावजूद हम पूरी कोशिश करेंगे कि पारी की शुरुआत में ही विकेट जल्दी निकालें।
           
पुणे के धीमे विकेट पर स्टार्क ने बेहतरीन रिवर्स स्विंग से चेतेश्वर पुजारा का विकेट निकाला था और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बेंगलुरु के विकेट में भी उन्हें रिवर्स स्विंग हासिल होगी। स्टार्क ने श्रीलंकाई धरती पर पिछले वर्ष सीरीज में रिवर्स स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल किया था और तीन मैचों की सीरीज में 24 विकेट हासिल किए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निशानेबाज जीतू ने वापसी करते हुए कांस्य पदक जीता