Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा, जेमिमा चूकी अर्धशतक

हमें फॉलो करें भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा, जेमिमा चूकी अर्धशतक
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (17:37 IST)
गोल्ड कोस्ट:जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद में 49 रन बना लिये थे जिसके बाद भारी बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को यहां पहला महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये थे और टीम 165 से ज्यादा रन जोड़ने की ओर बढ़ रही थी जिसके बाद बारिश ने मैच रोक दिया और फिर अंत में इसे पूरा करने की उम्मीद भी टूट गयी।

भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (10 गेंद में 17 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 18 रन) ने अच्छी शुरूआत करायी। पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 50 रन लुटा दिये थे और ऐसा कम ही देखने को मिलता है। भारतीय बल्लेबाजों ने यह लय नहीं गंवायी, हालांकि जेमिमा को छोड़कर शीर्ष क्रम की बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं।

जेमिमा ने अपनी पारी के दौरान सात चौके जमाये और जब बारिश के कारण खेल रोका गया तो उनके साथ दूसरे छोर पर रिचा घोष (13 गेंद में नाबाद 17 रन) थीं।इस रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया।
शेफाली ने टाएला व्लेमिंक पर छक्का जड़कर शुरूआत की। उन्होंने और मंधाना ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े।दोनों हालांकि जल्द ही आउट हो गयीं जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कोर ने छोटी सी पारी के दौरान तीन बार गेंद सीमारेखा के पार करायी। इसके बाद जेमिमा ने ऑफ साइड पर कुछ शानदार शॉट जमाये।

उन्होंने पहले मोलिन्यु की गेंद को और फिर स्पिनर एशले गार्डनर और हना डार्लिंगटन की गेंद को चौके के लिये भेजा।

जेमिमा को लगातार असफलताओं के कारण हाल के समय में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उन्होंने 50 ओवर की अंतिम एकादश में अपना स्थान भी गंवा दिया था।

हालांकि ‘द हंड्रेड’ में 21 साल की मुंबई की खिलाड़ी ने फार्म में वापसी की और नादर्न सुपर चार्जर्स के लिये काफी रन जुटाये।यास्तिका भाटिया (15) के आउट होने के बाद रिचा क्रीज पर उतरीं जिन्होंने तहलिया मैकग्रा पर तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 130 रन के पार कराया।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी रायुडू समेत फ्लॉप हुआ चेन्नई का मिडलऑडर, ट्विटर पर ऐसे उड़ी खिल्ली