Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट : भारत पहले ही दिन हावी, गेंदबाज़ चमके

हमें फॉलो करें भारत ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट : भारत पहले ही दिन हावी, गेंदबाज़ चमके
पुणे , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (16:18 IST)
पुणे। तेज गेंदबाज उमेश यादव (रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी और स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने अपना जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 256 रन पर थाम लिया।
 
यादव ने 32 रन पर चार विकेट, ऑफ स्पिनर अश्विन ने 59 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 58 रन पर एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को गलत साबित कर दिया।
 
विश्व की दूसरे नंबर की आस्ट्रेलियाई टीम पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी के बाद लड़खड़ा गयी और भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में तीन तथा तीसरे सत्र में पांच विकेट लेकर कंगारूओं को धर दबोचा। पेट दर्द के कारण सुबह रिटायर्ड हुये ओपनर मैट रेनशॉ ने तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर वापसी की और अंतत: 156 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
 
मिशेल स्टार्क 58 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ जोश हेजलवुड एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। ओपनर डेविड वार्नर ने 38, कप्तान स्मिथ ने 27, पीटर हैंड्सकोंब ने 22 और शॉन मार्श ने 16 रन बनाए।
 

 
 भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज यादव सबसे अधिक प्रभावशाली रहे। यादव ने वार्नर को बोल्ड कर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा और फिर मैथ्यू वेड (8), स्टीव ओ कीफे (0) तथा नाथन लियोन (0) के विकेट झटके। यादव ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में चार विकेट लिए हैं। उन्होंने जनवरी 2012 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रन पर पांच विकेट लिए थे।
 
कप्तान विराट कोहली का तीन स्पिनरों को इस मैच में उतारने का फैसला कामयाब रहा। अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और रेनशॉ के विकेट निकाले जबकि जडेजा ने हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श (4) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जयंत यादव ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए शॉन मार्श (16) को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन के अंतराल पर अपने सात विकेट गंवाए और दो विकेट पर 149 रन की सुखद स्थिति से उसका स्कोर नौ विकेट पर 205 रन हो गया।
 
स्टार्क ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और अपना नौवां अर्द्धशतक लगाने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। स्टार्क ने अपने इस बेशकीमती अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया को 250 के पार भी पहुंचा दिया। दिन के 90 ओवर पूरे हो चुके थे लेकिन समय बाकी रहने के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया गया तथा चार ओवर और खेले गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमट नहीं पाई। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक एक विकेट पर 84 और चायकाल तक 63 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अच्छी शुरुआत की और रेनशॉ तथा वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ डाले। सुबह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अश्विन ने शुरुआत की। लेकिन अब दोनों कंगारू ओपनर आसानी के साथ खेलते रहे।
 
 
विराट ने 28वें ओवर में यादव को उनका पहला ओवर थमाया। यादव ने अपनी दूसरी गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। यादव की गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टम्प्स में समा गयी। इसके बाद इसी ओवर की अगली गेंद पर रेनशॉ रिटायर्ड होकर पवेलियन आ गए। इन दो झटकों से ऑस्ट्रेलियाई टीम की लय गड़बड़ा गई और लंच के बाद उसके बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।
 
मेहमान टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और बेहतरीन फार्म में चल रहे वार्नर 77 गेंदों में छ: चौके लगाकर मात्र 38 रन ही जोड़ सके। यादव ने इस तरह वार्नर को टेस्ट मैचों में अब तक 10 पारियों में पांचवीं बार अपना शिकार बनाया। इसके अलावा वे संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार शॉन मार्श को भी आउट कर चुके हैं।
 
वॉर्नर के अहम विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया को रेनशॉ की तबीयत बिगड़ने से भी झटका लगा जो पेट में खराबी के चलते रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गये। लंच होने तक आस्ट्रेलियाई टीम 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना सकी। 
 
रेनशॉ के लौटने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज स्मिथ से उम्मीदें तो बहुत थीं लेकिन वह भी भारतीय टीम के सामने दबाव से पार नहीं पा सके और 95 गेंदों में दो चौके लगाकर मात्र 27 रन ही बना पाए।
 
दूसरे छोर पर शॉन ने 55 गेंदों में तीन चौके लगाकर 16 रन बनाए। भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने शॉन को कप्तान विराट के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट दिलाया। शॉन और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। इसके बाद पीटर हैंड्सकोंब मैदान पर उतरे और वह भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 45 गेंदों में तीन चौके लगाकर 22 रन जोड़े कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर दिया।
 
आस्ट्रेलिया ने 149 के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए और मात्र पांच गेंद बाद ही उसने अपने कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज स्मिथ का विकेट भी गंवा दिया जो 27 रन ही बना सके। स्मिथ को मुख्य भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने विराट के ही हाथों कैच कराया और इसी स्कोर पर मेहमान टीम को चौथा झटका दे दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे सत्र में 69 रन जोड़कर शॉन, हैंड्सकोंब और स्मिथ के तीन अहम विकेट गंवाए।
 
चायकाल के बाद मिशेल मार्श, वेड, रेनशॉ, ओ कीफे और लियोन के विकेट गिरे। जडेजा ने मिशेल को पगबाधा किया जबकि यादव ने वेड को पगबाधा किया। रेनशॉ ने अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाया। ओ कीफे और लियोन को यादव ने 82वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली तोड़ देंगे सभी रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज़ जीतेगा भारत : सहवाग