Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का 15 करोड़ रुपए का बीमा

हमें फॉलो करें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का 15 करोड़ रुपए का बीमा
इंदौर , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (20:23 IST)
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यहां खेले जाने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच के बारिश में धुलने का मौसमी खतरा काफी हद तक कम हो गया। इस बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने अलग-अलग जोखिम कवर के तहत इस मुकाबले का कुल 15 करोड़ रुपए का बीमा कराया है।
 
एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित पंडित ने बताया कि हमने जोखिम की तीन अलग-अलग श्रेणियों के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का कुल 15 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। पंडित ने हालांकि संबंधित बीमा कंपनी और बीमा योजनाओं के बदले एमपीसीए के भरे गए प्रीमियम की राशि का खुलासा नहीं किया।
 
उन्होंने यह जरूर बताया कि बीमा योजनाएं एक भी गेंद नहीं फेंके जा सकने के कारण 'मैच के पूरी तरह रद्द होने' और मुकाबले के दौरान किसी घटना या दुर्घटना से दर्शकों के हताहत होने के वित्तीय जोखिमों को कवर करती हैं। 
 
लौटता मॉनसून शहर में पखवाड़े भर से सक्रिय था और रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन कल दोपहर के बाद बारिश का दौर थम गया। बादलों के छंटने के बाद आज दिनभर शहर में तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि रविवार यहां होलकर स्टेडियम में होने वाला एक दिवसीय मैच बारिश के बड़े असर से काफी हद तक बचा रहेगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली कुश्ती संघ को हरसंभव मदद देंगे : बृजभूषण