तिरुवंनतपुरम। भारतीय ए के कप्तान मनीष पांडे ने विस्फोटक 81 और शिवम दुबे के तेजतर्रार नाबाद 45 रनों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका ए को तीसरे गैर आधिकारिक वनडे मैच में सोमवार को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
बारिश के कारण मैदान गीला होने से मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 30-30 कर दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ए ने 27.5 ओवर में ही 6 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। पांडे ने 59 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की मैच विजयी पारी खेली।
ALSO READ: Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी को पीछे छोड़ा, 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से पैवेलियन भेजकर बनाया यह नया रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और रुतुराज गायकवाड (1), रिकी भुई (0) और क्रुणाल पांड्या (13) टीम के 26 रन के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। ओपनर एंव विकेटकीपर ईशान किशन (40) ने अपने कप्तान पांडे के साथ 4थे विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ईशान का विकेट 96 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 41 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और एक धक्का लगाया।
ALSO READ: बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक, जानिए इस खतरनाक गेंदबाज से जुड़ीं 10 खास बातें
नीतीश राणा 13 गेंदों में 13 रन बनाकर 5वें विकेट के रुप में 133 के स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम की स्थिति कुछ नाजुक नजर आ रही थी लेकिन कप्तान पांडे ने शिवम दुबे के साथ 6ठे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। पांडे 6ठे बल्लेबाज के रुप में 174 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ALSO READ: हनुमा विहारी का टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक, जानिए उनसे जुड़ीं खास बातें
दुबे ने 28वें ओवर में एनरिच नोर्त्जे की गेंदों पर 6, 4 और 6 मारकर मैच समाप्त कर दिया। नोर्त्जे ने 41 रन पर 2 विकेट और जॉर्ज लिंडे ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में जानेमान मलान ने 37, मैथ्यू ब्रिज्के ने 36, कप्तान तेंबा बावुमा ने 27, खायाजोंडो ने 21 और हैनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने 42 रन पर 2 विकेट और क्रुणाल ने 23 रन पर 2 विकेट लिए।