Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PSL में इफ्तिकार अहमद ने वाहब रियाज के 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें PSL में इफ्तिकार अहमद ने वाहब रियाज के 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (18:43 IST)
एक तरफ जहाँ मैच को स्टेडियम से कुछ मील की दूरी पर हुए एक बम धमाके की वजह से रोकना पड़ा था, वहीँ उस मैच में मैदान के अंदर पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़, इफ्तिखार अहमद ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो दर्शको को काफी कम देखने मिलता है। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग के पहले प्रदर्शनी मैच के दौरान बना। यह मुकाबला पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया था।

पेशावर जाल्मी टीम की अगुवाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कर रहे थे वहीँ, क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे।  इस मैच का 20वा ओवर पेशावर जाल्मी को बहुत भारी पड़ा जो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बनाए गए खेल मंत्री वहाब रियाज ने डाला था। वहाब रियाज की गेंदबाज़ी के खिलाफ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने काफी बेरहमी से पेश आकर एक ओवर में 6 छक्के जड़ एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
20 ओवरों के इस प्रदर्शनी मैच ने इफ्तिखार अहमद ने 50 गेंदों में 94 रन बनाए। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में यह पहली बार प्रदर्शनी मैच हुआ था और इफ्तिखार अहमद के इन छह छक्कों ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इफ्तिखार की इसी धमासान पारी ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाने में मदद की जिसकी वजह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स पेशावर जाल्मी को तीन रनों से हारने में कामयाब हुई।
गौरतलब है कि इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान टी-20 टीम के सदस्य है वहीं वाहब रियाज कई समय से पाक टीम से बाहर चल रहे हैं। वाहब रियाज कई समय से पाक टीम की आलोचना कर रहे थे। ऐसे में फैंस उनको खुद की स्थिति का ट्विटर पर आभास करा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जावेद मियांदाद के बिगड़े बोल, भाड़ में जाए भारत अगर पाक नहीं आना तो