Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

4 मार्च 2022 से न्यूजीलैंड में शुरू होगा आईसीसी महिला वनडे विश्व कप

हमें फॉलो करें 4 मार्च 2022 से न्यूजीलैंड में शुरू होगा आईसीसी महिला वनडे विश्व कप
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (13:35 IST)
दुब:आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 का आयोजन चार मार्च से न्यूजीलैंड में किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला तीन अप्रैल को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 
 
महिला विश्व कप का आयोजन पहले 2021 में किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने इसे 2022 तक स्थगित कर दिया था। आईसीसी ने मंगलवार को इसका संशोधित कार्यक्रम जारी किया। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में विश्व की आठ टीमें हिस्सा लेंगी और न्यूजीलैंड के छह शहरों में कुल 31 मैच कराए जाएंगे।
 
ऑकलैंड के ईडन पार्क, हेमिल्टन के सेडन पार्क, टॉरंगा के बे ओवल, वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व, क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल और डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में मैच आयोजित किए जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में आयोजित होगा जबकि फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 
 
मेजबान न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि अन्य तीन टीमों का चयन आईसीसी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट श्रीलंका में 26 जून से 10 जुलाई 2021 तक किया जाएगा। विश्वकप की शुरुआत न्यूजीलैंड और क्वालीफायर की किसी एक टीम के साथ मुकाबले से होगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट में विराट कोहली के लिए खास रणनीति बनाएंगे : लैंगर