Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ICC Test ranking में विराट कोहली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा, रहाणे और पुजारा खिसके

हमें फॉलो करें ICC Test ranking में विराट कोहली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा, रहाणे और पुजारा खिसके
, बुधवार, 8 जनवरी 2020 (16:25 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सूची में खिसक गए हैं। आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली 928 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (911) से काफी आगे हैं।

पुजारा 1 पायदान खिसककर 791 अंक से 6ठे स्थान पर जबकि रहाणे 2 पायदान के नुकसान से 759 अंक से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में चोट से वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 794 अंक लेकर 6ठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (772 अंक) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (771 अंक) क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 215 और 59 रन की पारी खेली थी और वे हाल में समाप्त हुई इस श्रृंखला में 549 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 अंक से तालिका में नील वैगनर (852 अंक) और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (830 अंक) से आगे शीर्ष पर हैं। 
webdunia
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मार्च 2018 में हासिल अपनी पिछली करियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंकिंग पर कब्जा जमाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 15 विकेट चटकाए। स्पिनर नैथन लियोन 10 विकेट की मदद से 5 पायदान का फायदा उठाने में सफल रहे और संयुक्त 14वें स्थान पर पहुंच गए। 
 
न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोमे बल्लेबाजों की सूची में 47वें से 39वें जबकि गेंदबाजों की सूची में 36वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 47 और 72 रन की पारियां खेलकर अपने करियर में दूसरी बार शीर्ष 10 बल्लेबाजों में प्रवेश किया। वे 15वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए, हालांकि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी सर्वश्रेष्ठ 9वीं रैंकिंग हासिल की थी। 
 
डॉम सिबले ने पहले टेस्ट शतक की बदौलत 87 पायदान की छलांग लगाई जिससे वे 80वें नंबर पर पहुंच गए, वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 28वीं बार 5 विकेट के रिकॉर्ड से गेंदबाजों की सूची में फिर से शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 क्रिकेट को पढ़ने और पारी को संवारने का गुर सीख चूके हैं लोकेश राहुल